के.एस. पब्लिक इंटर कॉलेज में श्रीकृष्णजन्माष्टमी की रही धूम
श्रीकृष्ण की पोशाक पहनकर नौनिहालों ने मन मोहा!
न्याय का करें विधान कर्म को बना प्रधान
सबसे महान कर्मयोगी श्रीकृष्ण हैं…
आगरा संवादाता। भारतीय संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ वाहक, प्रेम के प्रतीक, 64 कलाओं से निपुण, महाराजनीतिज्ञ, महायोद्धा, युगपुरुष भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को के.एस. पब्लिक इंटर कॉलेज, नंदलालपुर हाथरस रोड के प्रांगण में बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
के.एस. पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश उर्फ संजय सर ने कक्षा पाँच और छठवीं के विद्यार्थियों द्वारा हस्तकला द्वारा तैयार किए गए प्रभु श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की।
कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अर्जुन रौतेला ने राष्ट्रीय कवि पदम गौतम द्वारा लिखित पंक्तियों –
ज्ञानियों के ज्ञान में हैं, ध्यानियों के ध्यान में हैं
योगियों के योग में सुयोगी श्रीकृष्ण हैं।
लांघी जब रेख अनंग, दंभ को किया था भंग
वासना से मुक्त ये निरोगी श्रीकृष्ण हैं।
लोगे वासुदेव साथ, थाम लेंगे रथ हाथ
आए जो शरण तो संयोगी श्रीकृष्ण हैं।
न्याय का करें विधान, कर्म को बना प्रधान
सबसे महान कर्मयोगी श्रीकृष्ण हैं…
का वाचन किया तो पूरा प्रांगण करतल ध्वनियों के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जयघोषों से गुंजायमान हो गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता शर्मा ने बताया कि वर्तमान में शिक्षकों, विद्यार्थियों को भगवान श्रीकृष्ण के दिए उपदेश “कर्म ही पूजा है” के सिद्धांत को जीवन में उतारना पड़ेगा क्योंकि वर्तमान में जिस तरह से लोग सफलता प्राप्त करने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं, और उसका परिणाम जल्दी न मिलने पर मानसिक अवसाद में जीवन जीते हैं, तब हमको प्रभु श्रीकृष्ण के दिए उपदेश “कर्म करो फल की इच्छा मत करो” पर चलकर स्वयं को प्रसन्न रखते हुए समाज और देश का भला कर सकते हैं।
नर्सरी से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण स्वरूप में सजकर जब रैंप पर वॉक किया तो दर्शक खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके।
कार्यक्रम का संचालन जया बघेल, संयोजन रचना शर्मा, मानवेंद्र सिंह, सरिता बघेल एवं रीना कश्यप ने मिलकर किया।
उत्सव को महोत्सव में बदलने में निशा तोमर, मनोज कुमार, जय प्रकाश, सर्वेश कश्यप, शीतल सिंह, वैष्णवी, आकांक्षा पाल, पूजा कौशिक, नेहा शर्मा द्वारा तैयार किए गए विद्यार्थियों भूमिका शर्मा, बादल आयुष रौतेला, वंशिका ठाकुर, अभय बघेल, वेदांश, आयत, सारांश शर्मा, दिव्यांशी बघेल, जानवी शर्मा, तरुण कुमार, अनु आदि का सहयोग रहा।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद