*पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ उच्च पदाधिकारी महोदय*
सादर अवगत कराना चाहता हूं, कि संगठन को कैसे अग्रसर करना है। इन सभी बिंदु पर पोस्ट डालें। सभी पदाधिकारी उस पर अमल करें । पद की गरिमा को ठेस ना पहुंचे। सरकारी महकमें में भी विभागीय कार्यवाही की जाती है । समय सीमा का पालन किया जाता है । सभी प्रदेश के जिला अध्यक्ष सूची के अनुसार नाम पुकारे । उसके बाद हाजिर न होने का कारण पूछा जाए । तथा मीटिंग की सारी जानकारी ग्रुप पोस्ट पर डाली जाए । किसी पदाधिकारी को क्या कार्य करना है इन सभी बिंदु की जानकारी से अवगत कराया जाए । सारी जवाबदारी जिला अध्यक्ष पर होनी चाहिए। उसके बाद गूगल मीटिंग पर उपस्थित अनिवार्य किया जाए । जिले की मीटिंग एक सप्ताह प्रदेश स्तर की 15 दिन पर अनिवार्य किया जाए । पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ में जिले की कमान संभालने वाला सारी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप में डालें उसके बाद खुद ब खुद सभी पदाधिकारी जुड़ सकेंगे । उच्च पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट जानकारी अवगत कराये। तथा पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ की पूरी जानकारी स्पष्ट अक्षरों में ग्रुप में भेजें ।
मेरा अनुरोध है;- उच्च पदाधिकारी प्रदेश से लेकर जिला तक सभी लोग अवश्य दें ।
*पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ*
*जिला मीडिया प्रभारी सूरत*
*मिश्रा रवीन्द्रनाथ*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद