सूरत शहर के उधना विस्तार वीरभंजन महादेव मंदिर पर विविध प्रकार के फूलों से सजाए गए महादेव हुआ भंडारे का आयोजन जिसमें हजारों श्रद्धालु भंडारे का आनंद लेते हुए महादेव से अपनी अपनी मुरादे पूर्ण करने की कामना की इस अवसर पर ब्रह्म भोज का भी आयोजन था जिसमें स्व रूच ब्राह्मणों ने भोजन किया कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजन करते हुए मंदिर के महंत एवं कर्ताधर्ता श्री श्री जयेश भाई यच भट्ट जीने बताया कि ऐसा प्रोग्राम हर वर्ष हमारे मंदिर पर आयोजन होता है और इस मौके पर विस्तार के लोगों द्वारा अच्छा साथ और सह कार मिलता है विविध प्रकार के फूलों के रस से महादेव जी का स्नान करवाया जाता है
टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879 855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद