
आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में श्री भवानी सिंह शिक्षण संस्थान, बघेल कॉलोनी, टेढ़ी बगिया में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, दौड़ आदि खेलों में प्रतियोगिताएं कराई गई।
श्री भवानी सिंह कॉलेज के पीटीआई मो. अहमद खान ने विद्यार्थियों को खेल की बारीकियों समझाने के साथ ही टीम वर्क के बारे में भी बताते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ खुद पर भरोसा, आपसी सहयोग की बहुत आवश्यकता होती है।
प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वालें खिलाड़ियों को श्री भवानी सिंह शिक्षण संस्थान के सचिव पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने सर्टिफिकेट एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
संस्थान के निदेशक अनिल दीक्षित ने खिलाड़ियों को खेल के फायदे बताते हुए कहा कि हमारे ग्रंथों में लिखा है कि “पहला सुख निरोगी काया”, “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क पाया जाता है” इसलिए हमको स्वस्थ रहने के लिए दौड़, कबड्डी आदि खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में विक्रम सिंह, पुष्पा यादव, आशीष जैन, देवेंद्र रावत एवं प्रणव सिंह का विशेष सहयोग रहा।





Updated Video