राष्ट्रीय खेल दिवस: श्री भवानी सिंह शिक्षण संस्थान में हुए खेलकूद

आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में श्री भवानी सिंह शिक्षण संस्थान, बघेल कॉलोनी, टेढ़ी बगिया में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, दौड़ आदि खेलों में प्रतियोगिताएं कराई गई।

श्री भवानी सिंह कॉलेज के पीटीआई मो. अहमद खान ने विद्यार्थियों को खेल की बारीकियों समझाने के साथ ही टीम वर्क के बारे में भी बताते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ खुद पर भरोसा, आपसी सहयोग की बहुत आवश्यकता होती है।
प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वालें खिलाड़ियों को श्री भवानी सिंह शिक्षण संस्थान के सचिव पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने सर्टिफिकेट एवं मैडल देकर सम्मानित किया।


संस्थान के निदेशक अनिल दीक्षित ने खिलाड़ियों को खेल के फायदे बताते हुए कहा कि हमारे ग्रंथों में लिखा है कि “पहला सुख निरोगी काया”, “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क पाया जाता है” इसलिए हमको स्वस्थ रहने के लिए दौड़, कबड्डी आदि खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।


प्रतियोगिता को सफल बनाने में विक्रम सिंह, पुष्पा यादव, आशीष जैन, देवेंद्र रावत एवं प्रणव सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    लोखंडी पुरुष स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर गुजरात के सूरत शहर लिंबायत विधानसभा में पदयात्रा का हुआ आयोजन

    दिनांक: 16/11/2025 सुरत गुजरात   *सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लिंबायत विधानसभा में पदयात्रा का आयोजन*   भारत सरकार द्वारा गुजरात के पनोता पुत्र और अखंड…

    बिहार चुनाव में N D A की भव्य जीतके दूसरे दिन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी गुजरात प्रदेश के सूरत जिला की ली खास मुलाकात

    १६/११/२०२५ सूरत गुजरात   *सूरत – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सूरत और नर्मदा ज़िले के दौरे पर* बिहार चुनाव में N D A की भव्य जीतके दूसरे दिन…

    Leave a Reply