उत्तर भारतीयों के अच्छे दिन आने वाले हैः सूरत से वाराणसी के लिये विमानी सेवा प्रारंभ करने हेतु आवेदन
सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष धनसुख राजपुत की अगुवाई में SAD का ज्ञापन दिया गया
सूरत, ता. 4 सितंबर 2024
मेट्रोपोलिटन सिटी सूरत शहर में लाखों की तादाद में उत्तर भारतीय लोग निवास कर रहे है, उनकी सुविधा हेतु आज सूरत शहर कांग्रेस के अध्यक्ष की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया, जिसके चलते आने वाले दिनों में खूशखबरी आने की संभावना जताई जा रही है।
सूरत शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री धनसुख राजपुत, गुजरात प्रदेश प्रोटोकोल सेक्रेटरी अशोक कोठारी, शिवासिंह राजपूत समेत सन्मानीय नेतागण ने आज 4थी सितंबर को दोपहर में सूरत एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री वीरेन्द्र सोलंकीज़ी को ज्ञापन सोंपते हुए मांग की कि, सूरत शहर में लाखों की संख्या में उत्तर भारतीय वसवाट करते है, उनकी सुविधा हेतु सूरत से वाराणसी की डायरेक्ट फ्लाईट को प्रारंभ करने से सूरत के एयरपोर्ट में ट्राफिक और बढेंगा और उत्तर भारतीयों को अपने मुल वतन आने-जाने में आसानी रहेगी। ज्ञापन पढने के बाद SAD सोलंकीजीने सकारात्मक प्रतिभाव देते हुए सेवा के लिए जल्द ही कोशिश करने का आश्वासन दिया.
इसके अलावा कुछ दिनों पूर्व ओटो रिक्शा चालक भाईओं को जो तकलीफ हो रही है उसे दुर करने हेतु एयरपोर्ट डायरेक्टर को ज्ञापन दिया गया था, जिसके प्रत्युत्तर में उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा के लिए जो आवेदन दिया गया था वो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के हायर अथॉरिटी को फारवर्ड कर दिया गया है। पवन खट्टर जी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक केंद्रीय ऑफ़िसर्स ग्रुप सूरत एयरपोर्ट पर मीटिंग का आयोजन किया गया था, इस मिटिंग में ऑटो रिक्शा वाले मुद्दे पर निवारण के लिए हायर अथॉरिटी ने संज्ञान लिया है। जल्द ही पोजिटिव रिप्लाय आने की संभावना जताई जा रही है.
आज दोपहर एयर इंडिया के अधिकारी एवं एयरपोर्ट ड्यूटी मैनेजर जी को भी सूरत से वाराणसी की सीधी वीमानी सेवा प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन सोंपा गया।
टी एन न्यूज २४ आवाज जन्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय लोग अपनी समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें ९८७९८५५४१९
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद