आज ब्रह्मा जी के मानस पुत्र महर्षि कश्यप जी की जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बहराइच ने एक वैश्य सम्मलेन का आयोजन संगठन के देवीपाटन मंडल प्रभारी और प्रदेश मंत्री महेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर किया । जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष हरीश चंद्र जायसवाल ने की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष और निर्वतमान भाजपा अध्यक्ष श्री श्याम करण टेकड़ीवाल जी और विशिष्ट अध्यक्ष जमुनहा ब्लाक प्रमुख श्री शिवम जायसवाल जी थे ।
कार्यक्रम की शुरुवात में महर्षि कश्यप की तस्वीर पर दीपक प्रजव्वलित करते हुए हुई ,उसके पश्चात उपस्थित सदस्यों ने महर्षि कश्यप के बारे में विस्तार से बताया ।
मुख्य अतिथि श्याम करण टेकडीवाल जी ने कहा की आज वैश्य समाज जो की विभिन्न वर्णों में बंटा हुआ है उसमे में एकता हो ये बहुत आवश्यक है , क्योंकि बिखरे हुए मोती से मोतियों की एक माला की कीमत बहुत अधिक होती है और इस तरह के सम्मेलन से वैश्य समाज में मजबूती आती है और और इस तरह से वैश्य सम्मेलन और अधिक और वृहद स्तर पर होना चाहिए । उन्होंने कहा की वैश्य समाज की एकजुटता के लिए हमेशा कदम से कदम मिला कर चलने के लिए तैयार रहते है और जब जहा जरूरत है वह साथ खड़े मिलेंगे ।
युवा वैश्य नेता और जमुनहा ब्लाक प्रमुख शिवम जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की महर्षि कश्यप ब्रह्मा जी के मानस पुत्र और प्रकांड विद्वान थे , वह सभी को अपने में समाहित करते है इसलिए ज्यादातर वैश्य वर्ण के वह अराध्य है । कहा जाता है की जिसका कोई गौत्र नही होता उससे कहा जाता है की वह कश्यप गौत्र का मान लिया जाए , ब्लाक प्रमुख शिवम जायसवाल ने कहा की हम लोगो को भी महर्षि कश्यप से प्रेरणा लेते हुए सभी वैश्य समाज को एक साथ मिलजुलकर रहना चाहिए इसी में वैश्य समाज की भलाई है ।
उपस्थित मेहमानो का स्वागत करते हुए प्रदेश मंत्री और देवीपाटन मंडल अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा की वैश्य समाज 356 उपवर्गो में बंटा हुआ है और यही वजह है की देश की लगभग 22% आबादी होने के बावजूद वैश्य समाज को अभी भी आबादी के अनुपात में पूरी हिस्सेदारी नही मिल पाई है , इसके लिए वैश्य समाज को अब
सजग होकर एकजुट होने की जरूरत है ।
आज के सम्मेलन को जिला उपाध्यक्ष हरीश चंद्र जायसवाल , कसौधन समाज समिति बहराइच के महामंत्री और सालरगंज सभासद प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता , जायसवाल समाज के जिला अध्यक्ष दिलीप जायसवाल , कांदू समाज के जिला उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता , ने सम्बोधित किया ।
आईवीएफ युवा के प्रदेश महामंत्री अभिषेक गुप्ता ने बताया की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन गणेश विसर्जन के अवसर पर वृहद स्तर पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करेगा ।
कार्यक्रम की उपरांत संगठन द्वारा मुख्य अतिथि श्री श्याम करण टेकडीवाल और विशिष्ट अतिथि शिवम जायसवाल को वैश्य शिरोमणि के समृति चिन्ह प्रदान करके उनका धन्यवाद दिया ।
आज के कार्यक्रम में युवा प्रदेश मंत्री संजय अग्रहरी , आईवीएफ जिला प्रभारी अमन अग्रहरी , जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश जायसवाल , जिला प्रवक्ता आशीष गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी अद्वैत शैलवरांश , जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल तायल, कसौधन समाज समिति बहराइच के महामंत्री और सालरगंज सभासद प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता ,जायसवाल समाज अध्यक्ष दिलीप जायसवाल , कांदू समाज के उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता , मनोज मित्तल , सुरेश लाठ, पवन जायसवाल , अशोक जायसवाल ,राज जायसवाल , गोविंद गोयल आदि लोग उपस्थित रहे । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।