
सुरत सैयद पूरा पुलिस स्टेशन पंपिंग विस्तार में रात तरह की तकरीबन 10:00 बजे के लगभग कुछ अ सामाजिक तत्वों द्वारा चार रास्ते पर स्थापित श्री गणेश जी के मंडप पर कुछ अ सामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की घटना बनी इस घटना के बनते ही बिस्तर में बवाल मच गया बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ पुलिस महकमा के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन उग्र भीड़ न प्रशासन की सुनने को तैयार नही मौके की नजाकत को देखते हुए सूरज शहर पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने तत्काल प्रभाव से लोगों को तीतर बितर करने का आदेश दिया जिसमें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भीड़ को तीतर बी तर किया घटना की सूचना मिलते ही गुजरात प्रदेश के गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष भाई संघवी सूरत शहर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर के साथ अन्य गड़ भी वहां पर पहुंच गए पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि जो भी पत्थर बाज हैं उनको छोड़ नहीं दिया जाएगा इसी को देखते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और इन लोगों को उस्काने के आरोप में लगभग 30 आदमियों को अरेस्ट किया गया है यह जो घटना बनी है बहुत ही शर्मनाक है सूरत शहर की शांति में आग लगाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन सूरत शहर के जांबाज पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत की सूझबूझ से माहौल फिलहाल शांत हुआ है लोगों का इस विषय पर राय जानने की कोशिश हमारे संवाददाता ने की तो लोगों का कहना है सूरज शहर की जनता शांति प्रिया जानता है और यह जो कीर्ति की गई है बहुत ही शर्मनाक और समाज को लड़ाने की कोशिश है लोगों को ऐसे तत्वों से दूरी बनाकर रखना चाहिए
टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879 855 419





Updated Video