बहराइच 10 सितंबर आज स्थानीय शहीद स्मारक पर देश के महान सपूत वीर अब्दुल हमीद की 59 वी पुण्यतिथि मनाई गई बहराइच विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने भारत पाक युद्ध में अब्दुल हमीद के अद्भुत शौर्य और देश के प्रति उनके समर्पण की चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के संरक्षक एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने कहा की वीर अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामू पुर गांव में हुआ था उनके पिताजी दर्जी थे उन्हें बचपन से ही निशानेबाजी और कुश्ती में दिलचस्पी थी ।उनका सपना था कि वह भारतीय सेवा में भर्ती हो । सेना में भर्ती होकर 1965 के भारत-पाक जंग में खेमकरण सेक्टर के आसपास हुए युद्ध में उन्होंने दुश्मन के चार टैंकों को नष्ट कर दिया था। एक पाकिस्तानीयों टैंक के फायरिंग लाइन में आकर वह शहीद हो गए ।मंच के अध्यक्ष हर्षित त्रिपाठी ने कहा कि हमीद की देशभक्ति के लिए उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च रक्षा पदक परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया उनकी मृत्यु का स्थान अब एक स्मारक का हिस्सा है जहां एक कब्जा किया हुआ पाकिस्तानी पैटर्न टैंक श्रद्धांजलि के रूप में खड़ा है अब्दुल हमीद निःसंतान थे हालांकि पाकिस्तान के पास अमेरिकी पैंटन टैंक थे उनके मुकाबले भारतीय सेवा के गन माउंटेड का कोई मुकाबला नहीं था लेकिन हमीद के एडम में साहस ने पाकिस्तानी टैंकों को नष्ट किया और अमेरिका को अपने पैटन टैंक की दोबारा समीक्षा करने के लिए विवश होना पड़ा समाजसेवी रमेश मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत में अस्थिरता पैदा करने के दृष्टिकोण से ऑपरेशन जिब्राल्टर की शुरुआत की थी,अमेरिकी अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित सेना का मान मर्दन एक राष्ट्रभक्त मुसलमान ने किया और पाकिस्तानी हुकूमत और फौजी पीछे हटने को मजबूर हुए अंत में मंच के कार्यकर्ताओं ने वीर अब्दुल हमीद के जीवन मूल्यों से शिक्षा लेकर देशभक्ति की लव को जलाए रखने के सौगंध के साथ कार्यक्रम समाप्त किया कार्यक्रम में अश्वनी मिश्रा राम जी अवस्थी अन्नू गुप्ता राज कुमार सिंह मुकेश श्रीवास्तव आदित्य भान सिंह माधव राज सिंह शाहिद तमाम देशभक्ति मौजूद रहे । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।