अखिल भारती कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल जी भाई देसाई आज सूरत शहर के कार्यकर्ताओं के साथ सूरत सर कीट हाउस पर मुलाकात की जिसमें सुरत सेवादल के प्रमुख श्री संतोष पाटिल की टीम के साथ श्री लाल जी भाई देसाई का सेवादल की प्रणालीका मुजब स्वागत किया इस मौके पर सूरत शहर कांग्रेस प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख श्री विपुल भाई उधना वाला श्री दिनेशभाई सावलीया,भूतपूर्व विधायक मनीष भाई गीलीट वाला के साथ के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे मीडिया ने श्री श्री लाल जी भाई देसाई से प्रश्न किया आपकी सूरत आने का कारण क्या है तो उन्होंने कहा सूरत का हीरा उद्योग और इंडस्ट्री इस समय बहुत ही संकट से गुजर रही है हमारे कार्यकर्ता इन उद्योगपतियों से संपर्क करके उनकी समस्या की जानकारी लेंगे जानकारी लेने के बाद समस्या के निवारण के लिए उच्च स्तरीय दिल्ली में रजुवात करेंगे गुजरात प्रदेश और खासकर सूरत शहर इंडस्ट्री और हीरा उद्योग के ऊपर ही निर्भर है अगर उनकी कोई समस्याएं हैं तो सरकार को इन समस्याओं को दूर करना चाहिए
आनेवाले दिनो मे सूरत शहर कांग्रेस सेवादल सूरत शहर मे भारत जोडो यात्रा जन जागुर्ती अभियान शरू करने जा रही ऐसा श्री लालजीभाई देसाई ने कहा
टी यन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879 855 419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद