
गुजरात प्रदेश सूरत महानगरपालिका के साउथ जोन उधना वडोद बोर्ड ऑफिस के अधिकारियों द्वारा शहर में फैल रहे डेगन्यू और मलेरिया के रोकथाम के लिए विस्तार की सोसाइटी में जाकर लोगों को मच्छर की उत्पन्न को रोकने के लिए क्या-क्या कार्रवाही करनी चाहिए लोगों को जागृत किया गया और विस्तार के लोगों को इस भयंकर बीमारियों से कैसे बचाव किया जाए बहुत ही बेहतर ढंग से समझाया इस मौके पर बोर्ड ऑफिस के अधिकारी नवनीत पटेल वी बी डी सी श्री एस के वारिया श्री हितेश पटेल श्री संदीप भाई मौजूद रहे देखने की यह बात है कि ऐसे अधिकारी हर बोर्ड ऑफिस को मिलना चाहिए जो लोगों को अच्छा मार्गदर्शन देकर लोगों की मदद करें ऐसे अधिकारी ना मिले जो जहां पर मच्छरों का उपद्रव या फिर पीने के पानी का साधन उठा कर ले जाएं और नोटिस जारी कर जाए विस्तार के लोग इन अधिकारियों से खूब प्रभावित हुए हैं इनका काम लोगों को समझा बूझकर मच्छरों की उत्पत्ति ना हो लोगों को बहुत ही मार्मिक और सरल शब्दों में जानकारी मुहैया कराया और समय-समय पर वार्ड ऑफिस से प्रेग्नेंट महिलाओं को मच्छरदानी का तथा अन्य मच्छर रोधक उपकरण डीडीटी पाउडर का छिड़काव करवाते रहते हैं
टी यन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 55419

Updated Video