*अब्बासी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत*
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर अब्बासी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजि शमशेर अब्बासी जी का नोयडा से मुरादाबाद जाते समय जिला हापुड़ के जिलाध्यक्ष नुसरत अब्बासी के नेतृत्व में अब्बासी महासभा के पदाधिकारियों ने गढमुकतेशवर पहुंचने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनके साथ में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सगीर अब्बासी प्रदेश उपाध्यक्ष हाजि रईस अब्बासी प्रदेश संगठन मंत्री हाजी फखरूदीन भी थे
स्वागत के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी शमशेर अब्बासी ने कहा कि अपने बच्चों को देश की
सेवा के लिए बच्चों को तालीम हासिल कराकर आई एस आई पी ए स डॉ मास्टर वैज्ञानिक, बनाकर देश की सेवा करे मुस्लिम समाज में कुछ बुराइयों को देखते हुए कहां की अपने बच्चों के पालन पोषण पर विशेष ध्यान दें उन्हें अच्छी तालीम देते हुए अनेक बुराइयों से बचाएं जैसे नशा और गंदी सोवत में ना बैठने दें क्योंकि हमारा बच्चा जिस समाज में बैठेगा उसी समाज की अच्छी और बुरी आदतों को ग्रहण करेगा इसीलिए अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं और अपने समाज को संगठित करें देश में भाईचारा बनाकर रखें क्योंकि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है सभी इंसानों के साथ अच्छा व्यवहार करें अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और कोरोना जैसी महामारी से बचें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान में भागीदारी करें और टीकाकरण अवश्य कराएं जिससे आने वाले समय में कोरोना जैसी महामारी से बच सकें सभी पदाधिकारी संगठन को मजबूत करे अब्बासी महासभा के पैगाम को लोगों तक पहुंचाय
इस अवसर पर माजिद, डॉ वकील, वसीम, अलाउद्दीन, सलीम, इरफान, फकीरा नफीस, नसीम, शाबुदीन अब्बासी आरिफ अब्बासी रफीक अब्बासी समाज के लोग मौजूद थे|
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद