सूरत महानगरपालिका के आने वाले चुनाव की तैयारी में अभी से सूरत शहर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत ने वार्ड वाई कार्यकर्ता चयन करने की प्रतिक्रिया प्रारंभ कर दी है इसी के अंतर्गत आज वार्ड नंबर 27 के नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को उनका नियुक्ति पत्र सोपा गया इस अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख विपुल भाई उधना वाला दिनेश भाई सांवलिया पूर्ण कार्य कारी अध्यक्ष श्री अशोक भाई पिपले कोर कमेटी की सदस्य श्रीमती गीता बहन यादव अखिल भारती कांग्रेस जन आंदोलन मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कम सोनवड़े निगम प्रत्याशी श्रीमती वीणा बहन पटेल अन्ना पाटिल ममता दुबे कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमंत पाटिल श्री पंकज सिंह राजपूत प्रतीक्षा पारकर और नवनियुक्त पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया पैनल निगम के चुनाव में जीत हासिल करेगा जिसके लिए कांग्रेस और मजबूत होगी ऐसा संकल्प लिया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति लेटर दे करके श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया यह कार्यक्रम सूरत महानगरपालिका के वार्ड नंबर 27 डिंडोली विस्तार में रखा गया था
टी यन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 55419
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद