
*फतेहपुर सीकरी में हर्षोल्लास व शांति पूर्वक मनाया गया ईद मिलाद उन नबी का पर्व*
*सीकरी में निकाला गया जुलूस मागी अमन चैन की दुआ, जुलूस में शांति ब्यवस्था बनाए रखने पैदल मुस्तैद रही सीकरी पुलिस*
आज दिनांक 16 सितंम्बर को मुस्लिम समाज का महापर्व ईद मिलाद उल नबी बड़े ही उल्लास व शांती के साथ मनाया गया मुख्य मार्ग से जुलूस निकाल कर बुलंद दरबाजे पर समापन कर अमन चैन की दुआ मागी गई व मोहम्माद साहब को याद किया गया।
इसी बीच नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी पर पूर्व पालिका अध्यक्ष व वर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम द्वारा सभी कमेटी मेंबर व समाज के लोगों का भव्य स्वागत किया गया
इस पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने जुलूस के साथ फतेहपुर सीकरी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह दहिया समस्त स्टाफ के साथ मुस्तैत रहे। तथा जुलूस में शांती ब्यवस्था कायम रखने पर सभी मुस्लिम भाईयों को बधाई दी। इस मौके पर रमजान उस्मानी मंडल अध्यक्ष उस्मानी समाज, डॉ शमशेर, मोहम्मद इस्लाम, सलीम उस्मानी, अशफाक जाफरी, रफीक मेंबर, वसीम अंसारी, हाजी मुरारी, शकीर उस्मानी, वहीदो, सुल्तान उस्मानी, बदरुद्दीन कुरैशी, सद्दाम कुरेशी, महराज कुरैशी, आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।





Updated Video