एसपी सिंह बघेल के नए-नए विकसित खेल क्षेत्र में विकासशील पौधों की जड़ों को विकसित कर….
हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए खबर को लाइक शेयर एवं चैनल को सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@tnnews24?si=cSoFKWXhC7jLGDFg
मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं….! क्या ये श्री अखिलेश यादव का बयन सार्थक है क्या है …?
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आगरा -छावनी से बनारस के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ कर आगरा की जनता को तीव्र, आरामदायक और अत्याधुनिक यात्रा की सौगात दी है… आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन, डेयरी एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा पुष्प वर्षाकर वन्दे भारत ट्रेन को आगरा से वाराणसी के लिए रवाना किया गया..
इस दौरान प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप दिए गए सम्बोधन को सुना गया…आगरा केंट के प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना हुई वन्दे भारत ट्रेन उदघाटन अवसर निःशुल्क यात्रा का अवसर देने पर बड़ी संख्या में यात्री और स्कूली बच्चों को भ्रमण कराया गया है.
.वन्दे भारत ट्रेन आगरा से शाम चार बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई जो 5बजकर 5 मिनट पर टूंडला, 6 बजकर 5 मिनट पर इटावा, 7बजकर 50 मिनट पर कानपुर, और रात 11बजकर 55 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी..
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आगरा से वाराणसी के लिए शुरू की गयी वन्दे भारत ट्रेन से लोग को कम समय में लम्बी दूरी तय कर सकेंगे..उन्होने कहा कि जिस तरह का आगरा है उसी स्तर का आगरा केंट रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक तकनीक युक्त बनाया जाएगा।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़