3 दिन बाद मिला घर के इकलौते #चिराग़ का शव

एत्मादपुर (बरहन)। थाना क्षेत्र गांव में मासूम के अपहरण के 72 घंटे बाद घर से 6 किलोमीटर दूर नहर में शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। जिस इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी पर परिजनों भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। नहर से मासूम के शव को बाहर निकाला गया। जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आगरा-जलेसर रोड स्थित गांव अमानाबाद (कनराऊ) निवासी संजय शर्मा का 6 वर्षीय मासूम मयंक शनिवार शाम को घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। तमाम खोजबीन के बाद परिजनों ने बरहन थाने पर पहुंचकर मासूम के गायब हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई। रातभर परिजन और पुलिस मासूम को खोजते रहे। उसके बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों की आशंका स्वरूप पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में तब्दील कर दिया। पुलिस ने मासूम की खोजबीन के लिए गांव के पास स्थित तालाब में भरे पानी से खाली कराया गया। उसके बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। मासूम के अपहरण के 72 घंटे बाद सोमवार को गांव अमानाबाद से 6 किलोमीटर दूर खांडा स्थित सहपऊ रजवाह में 12 बजे (नहर) में पड़ा मिला। जिससे परिवार से लोगों का शक अपहरण की बाद हत्या करने बदल गया। फिलहाल, परिजन हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार, एसीपी पीयूष कांत राय, थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंच गए।

72 घंटे बाद नहर में पड़ा मिला लापता मासूम का शव, हत्या की आशंका, मासूम के लापता होने पर घर छोड़ फरार हुआ पड़ोसी, पुलिस ने लगाई सील, डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार, एसीपी पीयूष कांत मय पुलिस बल के मौके पर

हत्यारों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है पुलिस

गांव में नहीं थी किसी से कोई रंजिश

एत्मादपुर (बरहन)। थाना क्षेत्र गांव में मासूम के अपहरण के 72 घंटे बाद घर से 6 किलोमीटर दूर नहर में शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। जिस इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी पर परिजनों भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। नहर से मासूम के शव को बाहर निकाला गया। जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

आगरा-जलेसर रोड स्थित गांव अमानाबाद (कनराऊ) निवासी संजय शर्मा का 6 वर्षीय मासूम मयंक शनिवार शाम को घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। तमाम खोजबीन के बाद परिजनों ने बरहन थाने पर पहुंचकर मासूम के गायब हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई। रातभर परिजन और पुलिस मासूम को खोजते रहे। उसके बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों की आशंका स्वरूप पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में तब्दील कर दिया। पुलिस ने मासूम की खोजबीन के लिए गांव के पास स्थित तालाब में भरे पानी से खाली कराया गया। उसके बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। मासूम के अपहरण के 72 घंटे बाद सोमवार को गांव अमानाबाद से 6 किलोमीटर दूर खांडा स्थित सहपऊ रजवाह में 12 बजे (नहर) में पड़ा मिला। जिससे परिवार से लोगों का शक अपहरण की बाद हत्या करने बदल गया। फिलहाल, परिजन हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार, एसीपी पीयूष कांत राय, थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंच गए।

 

 

 

 

 

 

 

 

गुमशुदगी के बाद पुलिस ने गांव में ग्रामीणों के घरों में खोजबीन की, लेकिन मासूम नहीं मिला। परिजनों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले सत्यप्रकाश कुलश्रेष्ठ घटना के समय से ही परिवार सहित फरार हैं। जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस ने मकान को चारों ओर से बंदकर ताला जड़ दिया है। आरोपितों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पीड़ित संजय शर्मा पर 8 वर्षीय बेटी शशि, 6 वर्षीय बेटी प्रिया व 5 वर्षीय बेटा मयंक समेत तीन बच्चे हैं। वह गांव में खेती-बाड़ी कर अपनी गुजर बसर कर रहे थे। इकलौते बेटे की हत्या हो जाने से परिवार के लोग सदमे में है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, सपा नेता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित घटना को निस्तारण कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

 

एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि बच्चों की सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को जी पड़ोसी पर शक था, वह अपना घर बंद कर फरार हो गया है। जिनके मकान पर पुलिस टीम द्वारा ताला लगाकर सील किया गया। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

एत्मादपुर। पीड़ित संजय शर्मा के मुताबिक वह अपना खेती-बाड़ी का कार्य कर परिवार की गुजर-बसर करते हैं। उनके गांव में किसी से बहस और रंजिश नहीं थी। उन्होंने अभी तक किसी पर कोई आप नहीं लगाया है। उनका कहना है कि उनके 5 वर्षीय बेटे मयंक की अपहरण के बाद हत्या की गई है।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan

Editor In Chief TN NEWS 24

बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

Related Posts

भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

Leave a Reply