सूरत महानगरपालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 28 भेस्तान सरस्वती मोहल्ला से निकल गई श्रीजी की प्रतिमा भक्तों ने ढोल नगाड़े के साथ बड़े ही उत्साह से डांडिया रास गरबा खेलते हुए गजानन महाराज का विसर्जन यात्रा निकाली सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सादगी पूर्ण ढंग से विसर्जन कि प्रतिक्रिया अपने घर के दरवाजे पर ही उचित समझा और विघ्नहर्ता को अपने घर के बाहर ही विसर्जन करने की व्यवस्था बनाई गई जो की पर्यावरण के हिसाब से और जी गणपति बप्पा को 10 दिन तक पूजा अर्चना की उनको तालाब में फेंकना उचित न समझा और अपने घर के सामने ही वर्षों बरस गणपति महाराज की छत्रछाया बनी रहे इस उद्देश्य से आज का यह विसर्जन कार्यक्रम सोसाइटी के लोगों ने किया बहुत अच्छी पहल इन लोगों ने की है यही सोच हर गणेश भक्तों के दिमाग में आना चाहिए कि हम जिनकी 10 दिन तक पूजा करते हैं उनको ले जाकर के तालाब या समुद्र में फेंक देना क्या उचित है
टी यन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें ९८७९८५५४१९
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद