खाटू श्याम बाबा के दर्शन को निशुल्क-बस

खाटू श्याम बाबा के दर्शन को निशुल्क-बस  हर माह की जाएगी रवाना:जरूरतमंद 60 श्रद्धालु हर माह करेंगे बाबा के दर्शन

 

श्री श्याम आस्था परिवार खाटू धाम आगरा द्वारा  बाबा खाटू श्याम के दर्शन को निशुल्क बस  हर माह रवाना की जाएगी जिसमें 60 से अधिक जरूरतमंद को निशुल्क यात्रा पर भेजा जायेगा । श्रद्धालुओं को निशुल्क ठहरने व खाने की व्यवस्था की जाएगी

 

श्री श्याम आस्था परिवार खाटू धाम आगरा की ओर से मासिक कीर्तन मै खाटू धाम की पावन धरती से हर माह 60श्रद्धालुओं को निशुल्क खाटू श्याम यात्रा का संकल्प लिया गया है । जिसके तहत 60 से अधिक श्रद्धालुओं का चयन करके हर माह एसी बस से सभी को खाटू श्याम बाबा के दर्शन को रवाना किया जायेगा परिवार के उपाध्यक्ष अजय बंसल जी का सपना था  परिवार के कोषाध्यक्ष  संजय मित्तल ने बताया की हर माह जरूरतमंद श्रद्धालुओं को निशुल्क खाटू श्याम बाबा के दर्शन कराएंगे।  परिवार के महामंत्री दिव्य मेढ़तवाल ने बताया श्रद्धालुओं के आने जाने व ठहरने खाने की व्यस्था परिवार की ओर से की जायेगी।  अध्यक्ष राहुल बंसल ने बताया की परिवार की ओर से 4नवम्बर को 12वा तीज महोत्सव का भी आयोजन कराया जा रहा है।जिसमे समस्त श्याम प्रेमी  बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। महा सचिव आयुष जैन ने बताया की इस पहल से समस्त श्याम प्रेमियों मै ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है एवं जगह जगह लोगों ने प्रशंशा की है। यस जयसवाल, रोहित अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, विपिन मित्तल,राजीव तिवारी,सतीश अग्रवाल, विनोद बंसल, वीरेंद्र मेड़तवाल,गोपाल सारस्वत, डॉ त्रिल्लोंकी नाथअग्रवाल, विट्टू बंसल, ने बताया हमारे परिवार मै प्रेम बहुत है।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    बहराइच * जिला अधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न , प्रगति पर लापरवाही – दिये कड़े निर्देश *मनोज त्रिपाठी.

    डीएम मोनिका रानी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की की गई बैठक मे दिखी सख्त दिये कडे निर्देश – बर्न वार्ड में एसी सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें – गर्मी मे…

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    Leave a Reply