श्री श्याम आस्था परिवार खाटू धाम आगरा ने लिया खाटू श्याम राजस्थान की पावन धरती पर गौसेवार्थ करने का संकल्प
पहली रोटी गाय की, हमारी वैदिक संस्कृति को आत्मसात करते हुए आस्था परिवार के समस्त सदस्यों ने नियमित गौ ग्रास देने की परंपरा को फिर से शुरू किया और गाय की सेवा में तन-मन-धन से सहयोग करने का बीड़ा उठाया।
परिवार को संबोधित करते हुए संरक्षक वीरेंद्र मैडतवाल ने गाय की अनादि काल से चली रही महत्ता बताते हुए कहा कि गाय में ईश्वर का वास होता है और गौ सेवा से यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद