आज पूरे अदब और एहतराम के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूरत शहर उन पाटिया विस्तार में सोमवार (16 सितंबर2024) निकले जुलूस यात्रा में कोमी एकता का उदाहरण देखने को मिला।
जुलूस ए मोहम्मदी (स.अ) का आगाज़ सूरत शहर पोलिस जोन 6 डी.सी.पी श्री परमार साहब,आई डिविजन ए.सी.पी श्री एन.पी गोहील साहब,और भेस्तान पुलिस स्टेशन के पी.आई श्री वी.एल पटेल साहब सेकण्ड पी.आई श्री वी.एम देसाई साहब, सचिन जी.आई.डी.सी पोलिस स्टेशन के पी.आई श्री जे.आर चौधरी साहब और गणेश उत्सव समिति के अग्रणी श्री विजय भाई पटेल,श्री किशोर भाई वाघेला,श्री अशोक भाई अकेला,श्री संदीप सिंह,श्री सूर्या भाई तिवारी,श्री सुरेश भाई बासुरे जिन्होंने जुलूसमें शिरकत करके कोमी एकता के नारे लगाते हुए जुलूस को आगे बढ़ाया
इस मुबारक मौके पर हजारों की संख्या में नौजवान, बुजुर्ग और बच्चों ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम
का मुबारक नाम का जिक्र करते हुए, नात और धार्मिक नारा लगाते हए अपने तय शुदा मार्गों से रैली व जुलूस निकाला और शांतिपूर्वक संपन्न किया।
जुलूस के दौरान सूरत शहर पोलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत साहब के स्पष्ट आदेसा अनुसार चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर निगरानी रखी सूरत शहर के पूर्व मेयर और मुस्लिम अग्रणी श्री कदीरभाई पीरजादा साहब और सूरत शहर की दोनो ईद मिलाद कमिटी,श्री असद भाई कल्याणी जी की सूचना से कमिटी उन,भेस्तान जोन के प्रमुख श्री शेख रोशन, और कमिटी मेम्बर युनुष भाई,मतिन भाई,जुबेर भाई,रफीक भाई,इमरान भाई,यूसुफ भाई,समीर मेमन,सोहेल भाई,आमिर भाई और उनकी टीम एफ.ओ.पी की टीमने जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराने कोई कसर नहीं छोड़ी।
जुलूस के दौरान उन पाटिया के मुस्लिम अग्रणी श्री अजहर पठान की तरफ से पोलिस प्रशासन और जुलूस आयोजको का इस्तकबाल किया गया और मुस्ताक भाई सोनी,आरिफ भाई शेख,वाहिद भाई,नासिर भाई, की तरफ से अलग अलग चौराहो पर जुलूस में शामिल लोगो को तरह-तरह की खाद सामग्री बाटी गईं कहीं शरबत का इंतजाम किया गया तो कहीं पानी का इंतजाम किया गया। और जुलूस में शिरकत करके सभी वर्गों के लोगों ने ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में अपनी कहीं ना कहीं भागीदारी निभाई।
टी यन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें ९८७९८५५४१९
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद