आज शाम ४बजे विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा न डी ए गठबंधन के अन्य नेताओं द्वारा धमकी देने पर आज सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उन नेताओं के खिलाफ गुनाह दाखिल करने का एक आवेदन पत्र सूरत शहर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर सोपा गया जिसमें सूरत शहर कांग्रेस के प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख श्री विपुल भाई उधना वाला दिनेश भाई सांवलिया १६४ विधानसभा प्रमुख श्री अवधेश सिंह राजपूत श्री शकील भाई आजमी श्री बलवंत भाई जैन श्री फिरोज भाई मलिक श्री दयाराम तिवारी श्री बेदी सिंह राजपूत करिश्मा बेन पांडे श्रीमती छाया बहन ठाकुर श्रीमती रईसा बहन शेख मुकद्दर रंगोनी मुसाहीर आजमी श्री हरी मंगल सिंह श्री कल्पेश बारोट श्री हरीश भाई सूर्यवंशी श्री सुनाल सेख श्री अशोक कोठारी हरीश भाई परमार श्री भूपेंद्र भाई सोलंकी पूर्व विरोध पक्ष नेता श्री राजकुमार सिंह श्री अशोक भाई पिपले श्री रोशन मिश्रा श्री शशि भाई दुबे के साथ सूरत शहर महिला कांग्रेस एनएसयूआई सूरत युवा कांग्रेस सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
सुरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद