नौवां अंतराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ

अर्जुन रौतेला (संवादाता) आगरा। ताज रंग महोत्सव का शुक्रवार को नटरांजलीआर्ट थियेटर ग्रुप की ओर से रंगारंग शुभारंभ हो गया । डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में देश-विदेश से कलाकार आए हुए हैं और उन्होंने अपनी उद्घाटन सत्र में शानदार प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विजय किशोर बंसल ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।
आज की मुख्य आकर्षण रहीं विश्व विख्यात डांसर वर्ल्ड चैंपियन दरीना लातविया, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया । इससे पूर्व कराओके क्लब के सदस्यों द्वारा अपनी गायकी से सभी का मन मोह लिया, इनमें डॉ गिरधर शर्मा, सुनीता शर्मा, गौरव शर्मा, आनंद शर्मा, अमरेश नाथ, प्रदीप शर्मा, सीताराम अग्रवाल, निधि अग्रवाल, विदुषी सिंह, उमेश शर्मा, योग्यता शर्मा, वीना कपूर, आकांक्षा, वंदना, अमित सूरी, सलोनी जौहरी, डी सी मिश्र संतोष मिश्रा आदि अनेक गायकों ने प्रस्तुतियां दी।

ललित कला संस्थान की श्री देवाशीष गांगुली के नेतृत्व में बच्चों ने विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। उड़ीसा के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी वहीं हरियाणा से आए बीन वादक कलाकारों ने सभी अपनी प्रस्तुति सभी का दिल जीत लिया।

उद्घाटन सत्र में आज आगरा शहर की दस विशिष्ट महिलाओं को “नारी शक्ति सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया।

स्वाधीनता सेनानी रोशन लाल गुप्त “करुणेश” की धर्मपत्नी स्व. रामलता गुप्ता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को आईफा सम्मान से सम्मानित सतीश गुप्ता, विख्यात रंगकर्मी अष्टभुजा मिश्रा, साहित्यकार डॉ राजेंद्र मिलन , डॉ जी सी सक्सेना, इंजीनियर राज कुमार शर्मा , डॉ गिरधर शर्मा, डॉ सुनीता चौहान ने भगवान नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

सम्मानित नारी शक्ति:
1- श्रीमती प्रेमा कनवर (आर्या संचालिका आर्य वीरांगना दल जनपद आगरा व वैदिक पुरोहित आर्यसमाज)
2- सुधा वर्मा (वास्तु आचार्य)
3- नीलिमा शर्मा (भारत विकास परिषद)
4- राखी कौशिक (फैशन डिजाइनिंग)
5- सोमा जैन (रंगमंच)
6- विनीता अरोड़ा (डॉग फाउंडेशन, कैस्पर)
7- कृष्णा गर्ग (समाजसेवी)
8- बीना छाबड़ा (संगीत)
9- ज्योति खुशलानी (शिक्षा संवर्धक)
10- पलक अग्रवाल (सनातन संस्कृति संवर्धक)

कार्यक्रम में सुमन आनंद शर्मा, सुनीता शर्मा, डॉ. आनंद राय, पूर्व पार्षद सुनील जैन, दीपक खरे, नितिन जौहरी इंडिया राइजिंग, शहतोष गौतम, इंदल सिंह इंदु, दिव्या मलिक, निशि राज, निधि बेदी, इंद्रा सारस्वत, सिंधु गुप्ता, पवन इंदौलिया आदि उपस्थित थे।

करुणेश परिवार की ओर से संजय गुप्त, आदर्श नंदन गुप्ता, शरद गुप्ता, रेखा गुप्ता, आदीपिका व गीतिका ने सम्मान किया।
संचालन अलका सिंह शर्मा, संयोजन गौरव शर्मा, अमित सूरी ने किया। अलका सिंह शर्मा ने बताया कि कल के कार्यक्रम में नवरत्न सम्मान दिया जायेगा, साथ ही दिल्ली के कलाकार नादिरा बब्बर लिखित सकुबाई नाटक का मंचन करेंगे, महाराष्ट्र के कलाकार क्लासिकल डांस प्रस्तुत करेंगे, हाथरस गाट टैलेंट विनर गौरी, अंतरराष्ट्रीय कथक कलाकार वाणी पाठक की नृत्य प्रस्तुति।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण *मनोज त्रिपाठी.

    आज 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय टीम ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की प्रोफेसर डॉ. शालिनी त्रिपाठी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज बहराइच के…

    बहराइच * नानपारा कोतवाली क्षेत्र में युवती की गर्दन कटी लाश की गुत्थी का पुलिस ने किया खुलासा – हत्यारा गिरफ्तार *मनोज त्रिपाठी.

    गर्दन कटी युवती की लाश की गुत्थी का खुलासा 72 घंटे मे किया गया पर्दाफाश बहराइच पुलिस व एस0ओ0जी 0टीम बहराइच जनपद मे थाना नानपारा के अन्तर्गत श्रावस्ती जिले के…

    Leave a Reply