गढ़ कच्चे घाट पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, कच्चा घाट प्रबंधक डीपी निषाद
रहे श्रद्धालुओं की सेवा में अलर्ट
घाट प्रबंधक की टीम रही अलर्ट, लगातार गोताखोर करते रहे घाट का निरीक्षण
हापुड़: बुधवार को अश्वनी अमावस्या के चलते गढ़ खादर कच्चे घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैला, मध्य रात्रि के बाद से ही गढ़ कच्चे घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचने लगे थे श्रद्धालु, तो वही गढ़ कच्चे घाट के प्रबंधक डीपी निषाद की गोताखोरों की टीम रही अलर्ट, बताया गया है कि जितना सोचा था उससे भी अधिक श्रद्धालु कच्चे घाट पर अश्वनी अमावस्या पर पहुंचे, जहां पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था के डुबकी लगाकर अपने पितरों के लिए पूजा पाठ की, अगर बात की जाए कानून व्यवस्था की तो घाट प्रबंधक डीपी निषाद की गोताखोरों की टीम लाई रंग, दर्जनों से अधिक श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया, लगातार घाट प्रबंधक श्रद्धालुओं से घाट के अंतर्गत ही स्नान करने के लिए अपील करते रहे, तुम वहीं पर घाट प्रबंधक डीपी निषाद द्वारा चेंजिंग रूम को भी बनवाया गया था ताकि किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, आप देख सकते हैं तस्वीरों में किस तरह से गढ़ कच्चे घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, जहां पर कई वाहन फंसने की भी सूचना प्राप्त हुई।





Updated Video