जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव कुर्रा चित्तपुर स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव कुर्रा चित्तपुर स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट कपिल गौतम 

आगरा : बुधवार को भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने गांव कुर्रा चित्तपुर स्थित अस्थाई गौशाला पर पहुंची। वहां उन्होंने गौवंशी पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में 60 गोवंशी संरक्षित होना बताया गया। गौशाला में गौवंशी के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराए जाने के विषय में जानकारी गौ सेविका गुड्डी देवी द्वारा दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी गौ वंशी को गुड़ खिलाया। कार्य तथा रख रखाव अच्छा होने पर गौ सेविका की सराहना की।
डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा कि अस्थाई गौशाला में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित बनी रहे। इसके साथ ही गौवंशों के रख-रखाव का ध्यान, गौवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था उचित रेगुलर बनी रहे, उसको लेकर चर्चा की। साथ ही निर्देशित किया कि गौवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण का भी ध्यान रखा जाए। जरूरत पड़ने पर आवश्यक उपचार दिया जाए।

ये रहें उपस्थित।
: गौ सेविका गुड्डी देवी, देवकी नंदन प्रधान, ड़ा. रघुवीर सिंह, मनीष कुमार, मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार, मदन कुमार, गौ शाला कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी

    सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक : कर्नल अंकुर सुहाग जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी आगरा, आज वन यूपी बटालियन,…

    स्वच्छ जोड़ी शहर अभियान के तहत नगर निगम आगरा व नगर पंचायत किरावली के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित

    स्वच्छ जोड़ी शहर अभियान के तहत नगर निगम आगरा व नगर पंचायत किरावली के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित आगरा, भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार “स्वच्छ जोड़ी…

    Leave a Reply