*गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़*
*मां भगवती का विशाल जागरण मीरा की रेती में हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया गाया*
जनपद हापुड़ में 11 अक्टूबर को मां भगवती का विशाल जागरण किया गया। मां का भगवती का जागरण पिछले कई सालों से नियमित रूप से चलता रहा है।
लेकिन पिछले 2 वर्ष से कोरोना महामारी जैसी बीमारी को देखते हुए।
माता रानी का जागरण नहीं हो पाया था। जिसके चलते कोरोना महामारी ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए।
जागरण संपन्न कराने की अनुमति मांगी शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन कर मार्क्स 2 गज दूरी व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से माता रानी के जागरण में पालन किया गया। माता रानी का जागरण नियमित रूप से झांकियों द्वारा व निम्न कलाकारों द्वारा पूर्ण रूप से संपन्न हुआ। मां भगवती का विशाल जागरण संपन्न कार्यकर्ता श्री रमेश निषाद व राष्ट्रीय लोक दल के जिला उपाध्यक्ष श्री देवीदास कश्यप, हरिओम सिंह वर्मा ,अनुज चौधरी,अंकुश निषाद, संजय निषाद,आकाश निषाद, राजू निषादआदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*

Updated Video