आखिर ऐसा क्या हुआ आज जो बहादुरगढ़
क्षेत्र में दुकानदारों के छूटे पसीने, निकल पतली गली झांकते हुए, देख गाड़ी को हुए रोंगटे खड़े
हापुड़: बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ सोमेन्द्र सिंह द्वारा जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर तहसील के विभिन्न स्थानों पर छापामार की गई ।जन सुनवाई प्रणाली के अन्तर्गत की गई आन लाइन शिकायत के आधार पर सलार पुर गढ़मुक्तेश्वर -स्याना रोड पर दिव्यांश किराना स्टोर से एक नमूना कुट्टू के आटे का और एक नमूना बेसन का लिया गया। ग्राम सिकैड़ा स्थित गर्ग किराना स्टोर से एक नमूना किसमिस,एक नमूना साबुत हल्दी का लिया गया। अठसैनी स्थित मेनुद्दीन से हलीम का एक नमूना, अठसैनी स्थित हल्लन हलीम के ढाबे हलीम का एक नमूना लिया गया । नवरात्र में मीट विक्रय पर प्रतिबंध के बाबजूद भी लगभग 50 किलो भैंस का मीट डीप फ्रीजर में संग्रहित किया पाया गया जिसके खरीदने की रसीद भी ढाबा स्वामी नज़र के पास उपलब्ध नहीं थी,डीप फ्रीजर के अवशीतन का कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है। खाद्य कारोबार कर्ता ने बताया कि मीट 6/10/2024 को खरीदा था परन्तु मीट पर स्लाटर हाउस की कोई सील मोहर नहीं पायी गई।मीट सड़ चुका था। गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया। तो वही जब हमारी गढ़मुक्तेश्वर फ़ूड अधिकारी सोमेन्द्र चौधरी हमारी पर बातचीत हुई उन्होंने बताया कि मिलावट बर्दाश्त नहीं होगी मिलावट करो को विरुद्ध कार्रवाही जारी है और आगे भी जारी रहेगी।





Updated Video