शॉर्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख

आजमगढ़ 7 नवंबर 24

बिलरियागंज,आजमगढ़ बिलरियागंज बाजार के पुराने चौक सब्जी मंडी वाले रास्ते पर नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के वार्ड गद्दोपुर निवासी सुदर्शन चौरसिया पुत्र जगदीश चौरसिया के गोदाम में आज की शाम लगभग 06:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने से लाखों रुपये की किराना का सामान जलकर राख हो गया, बताया जाता है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।सुदर्शन चौरसिया का ईदगाह के सामने बिस्कुट ,चाकलेट, कुरकुरे व अन्य प्लास्टिक में बच्चों के खाने का सामान रहने के कारण आग तेजी से फैल गई,और देखते-देखते पूरे गोदाम के ऊपरी मंजिल को अपने चपेट में ले लिया,नगर के लोगों को जैसे ही आगलगी की सूचना मिली बाजार के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर जितना मदद संभव हो कर रहे थे और तत्काल अग्निशमन दल को भी सूचना दिया गया,तुरंत बगैर देर किए महाराजगंज की टीम घटना स्थल पर पहुंची परन्तु आग पर काबू नहीं पाया जा सका मौके पर मौजूद थाना प्रभारी श्री विनय कुमार सिंह ब्रह्मस्थान फायर स्टेशन को तुरंत बुलाया फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंचे तब जाकर आग पर काबू पाया गया।बाजार वासियों ने काफी संयम दिखाया। इसके पश्चात घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे जो साधन उपलब्ध हुआ उससे लोग हर संभव आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना पर बिलरियागंज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिह,अग्नि शमन प्रभारी बनारसी दास चौहान,मोतीलाल,राजेश सिंह,और समस्त स्टॉफ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक गोदाम के अंदर का बहुत ज्वलनशील सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया और सामनों को ऊपर से नीचे फेका गया,अग्निकांड में करीब लाखो रुपए के सामान जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है,जिसका अभी आधिकारिक तौर पर या व्यापारी द्वारा नुकसान कितना हुआ है अभी आंकलन नहीं हो पाया है गोदाम में आगजनी की घटना की सूचना पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ साथ क्षेत्र के तमाम सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी व अन्य लोग पहुंचकर हर यथा संभव मदद किए।किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है कुछ लोग पास के नाली में जरूर गिरे और एक लोगों को बाल्टी ऊपर से फेंकने पर सिर में चोट लगा।
उपस्थित नगर के तमाम व्यक्तियों ने बिलरियागंज थाना में अग्निशमन दल स्थापित किए जाने की मांग थाना प्रभारी महोदय तथा अग्निशमन प्रभारी से जरूर किया और बताया कि बिलरियागंज में फायर स्टेशन होता तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
ब्यूरो प्रमुख

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने नापाक के खिलाफ किया कैंडल मार्च एवं फूंका पुतला

    अर्जुन रौतेला संवादाता। पर्यटन स्थल पहलगाम में विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई उसके विरोध में आज राष्ट्रीय युवा वाहिनी के संगठन मंत्री विनोद जादौन एवं…

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    Leave a Reply