आजमगढ़ 7 नवंबर 24
बिलरियागंज,आजमगढ़ बिलरियागंज बाजार के पुराने चौक सब्जी मंडी वाले रास्ते पर नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के वार्ड गद्दोपुर निवासी सुदर्शन चौरसिया पुत्र जगदीश चौरसिया के गोदाम में आज की शाम लगभग 06:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने से लाखों रुपये की किराना का सामान जलकर राख हो गया, बताया जाता है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।सुदर्शन चौरसिया का ईदगाह के सामने बिस्कुट ,चाकलेट, कुरकुरे व अन्य प्लास्टिक में बच्चों के खाने का सामान रहने के कारण आग तेजी से फैल गई,और देखते-देखते पूरे गोदाम के ऊपरी मंजिल को अपने चपेट में ले लिया,नगर के लोगों को जैसे ही आगलगी की सूचना मिली बाजार के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर जितना मदद संभव हो कर रहे थे और तत्काल अग्निशमन दल को भी सूचना दिया गया,तुरंत बगैर देर किए महाराजगंज की टीम घटना स्थल पर पहुंची परन्तु आग पर काबू नहीं पाया जा सका मौके पर मौजूद थाना प्रभारी श्री विनय कुमार सिंह ब्रह्मस्थान फायर स्टेशन को तुरंत बुलाया फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंचे तब जाकर आग पर काबू पाया गया।बाजार वासियों ने काफी संयम दिखाया। इसके पश्चात घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे जो साधन उपलब्ध हुआ उससे लोग हर संभव आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना पर बिलरियागंज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिह,अग्नि शमन प्रभारी बनारसी दास चौहान,मोतीलाल,राजेश सिंह,और समस्त स्टॉफ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक गोदाम के अंदर का बहुत ज्वलनशील सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया और सामनों को ऊपर से नीचे फेका गया,अग्निकांड में करीब लाखो रुपए के सामान जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है,जिसका अभी आधिकारिक तौर पर या व्यापारी द्वारा नुकसान कितना हुआ है अभी आंकलन नहीं हो पाया है गोदाम में आगजनी की घटना की सूचना पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ साथ क्षेत्र के तमाम सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी व अन्य लोग पहुंचकर हर यथा संभव मदद किए।किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है कुछ लोग पास के नाली में जरूर गिरे और एक लोगों को बाल्टी ऊपर से फेंकने पर सिर में चोट लगा।
उपस्थित नगर के तमाम व्यक्तियों ने बिलरियागंज थाना में अग्निशमन दल स्थापित किए जाने की मांग थाना प्रभारी महोदय तथा अग्निशमन प्रभारी से जरूर किया और बताया कि बिलरियागंज में फायर स्टेशन होता तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
ब्यूरो प्रमुख
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद