घर के आँगन में खेल रहे चार मासूम बच्चों को बंदर ने नोचकर किया घायल

घर के आँगन में खेल रहे चार मासूम बच्चों को बंदर ने नोचकर किया घायल…*
_____________________
(सहारनपुर) बंदर ने चार मासूम बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। यह घटना गंगोह के मौहल्ला गुलाम औलिया के कलंदर चौक के पास हुई, जहां बंदर ने अलग-अलग घरों के बच्चों पर हमला किया। घायलों में 6 साल की अमायरा, 5 साल की हिबा, 2 साल की आयरा और 3 साल की इंसा शामिल हैं।

घटना उस समय हुई जब अमायरा अपने घर के आंगन में खेल रही थी, तभी अचानक बंदर ने उस पर हमला कर दिया। इस बीच आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को बचाया, वरना यह घटना बहुत गंभीर रूप ले सकती थी। बच्चों की हालत अब सामान्य है, लेकिन इस घटना से मोहल्ले में बंदर की दहशत फैल गई है। यह घटना एक हफ्ते पहले गाँव सांगाठेड़ा में हुई कुत्ते के हमले की घटना से मेल खाती है, जिसमें चार मासूम घायल हो गए थे और दो गंभीर रूप से घायल होकर चंडीगढ़ रेफर किए गए थे। मोहल्ले के लोगों ने गंगोह नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से माँग की है कि जल्द से जल्द बंदर को पकड़ा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    Agra पुलिस का Good Work, थाना मलपुरा से वारन्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी

    थाना मलपुरा से वारन्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी आगरा:–दिनांक 23/24.06.2025 की रात्रि को श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमि० आगरा के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय पश्चिमी जोन आगरा व श्रीमान…

    जनहित में बड़ा निर्णय: खंदौली कस्बे के वर्षाती जल निकासी की समस्या का समाधान:– नोएडा पहुंचे विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह

    जनहित में बड़ा निर्णय: खंदौली कस्बे के वर्षाती जल निकासी की समस्या का समाधान नोएडा: आज नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ.…

    Leave a Reply