दबंग भूमाफियाओं ने तीसरी बार फिर किया चकमार्ग पर कब्जा

दबंग भूमाफियाओं ने तीसरी बार फिर किया चकमार्ग पर कब्जा,

पीड़ित बोले खेत में घर बनाकर रहते हैं दबंग,घर की महिलाओं से कराते हैं हमला

थाना गंगोह क्षेत्र के कुंडा कलां पीड़ित सद्दाम हुसैन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दबंग भूमाफियाओं सेसरकारी चकमार्ग खाली कराने व अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा करने की मांग की है। उक्त दबंग भूमाफियाओं ने पूर्व में भी गांव के ही जैन परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया था जिसे तत्काल प्रभाव से उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने हटवा दिया था।

गंगोह ब्लॉक के गांव कुंडा कलां निवासी सद्दाम पुत्र लियाकत ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में गांव के ही कुछ दबंग लोगो पर सरकारी चकमार्ग पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। अवैध कब्जे के कारण चकमार्ग से आवाजाही व ट्राली आदि निकलने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पीड़ित ने बताया कि उक्त लोग भूमाफिया और आपराधिक प्रवर्ति के लोग है और पीड़ित को गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकियां दे रहे हैं। इससे पूर्व भी उक्त दबंग इस प्रकार की हरकत कर चुके हैं। पीड़ित ने चकमार्ग को कब्जामुक्त कराने की गुहार लगाई है।
उक्त लोगों पर गंगोह थाने में गम्भीर धाराओं में कई मुकदमें पंजीकृत हैं। चकमार्ग खसरा नंबर 219 रकबा 0.1330 हे0 स्थित ग्राम ढलावली परगना गंगोह तहसील नकुड में आता है। उक्त दबंग लोगो द्वारा एक वर्ष पूर्व भी चकमार्ग को काटकर अवैध कब्जा कर लिया था। प्रार्थी के द्वारा इस चकमार्ग के संबंध में उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल ने दिनांक 20- 5- 2022 को चक मार्ग की पेमाईश कर चक मार्ग को खुलवा दिया था, परंतु उपरोक्त व्यक्तियों ने फिर चक मार्ग को तोड़ लिया है। प्रार्थी व अन्य काश्तकारों को अपने खेत से गन्ने की फसल निकालना बहुत मुश्किल हो गई है खेत से फसल निकालने का इस चकमार्ग के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है। कई बार चकमार्ग टूटा होने की वजह से गन्ने की ट्राली भी पलट गई हैं। उपरोक्त दबंगों ने चक मार्ग पर ही पानी का कल्हा बनाया हुआ है और चकमार्ग के बीच में ही पानी चलाते हैं। उपरोक्त दबंगो ने गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए कहा है कि हम इसको खाली नहीं करेंगे और जो इस चकमार्ग से चलेगा उसको काट कर यही दफन कर देंगे। पीड़ित ने मांग की है विपक्षिगण के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उक्त दबंग लोगो से प्रार्थी एंव उसके परिवार की सुरक्षा की जाए।

बॉक्स,,,,दो माह पहले भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी जिसमें राजस्व अधिकारियों द्वारा चकरोड का निरीक्षण क्या गया था व चकरोड को काटा हुआ पाया गया था राजस्व अधिकारियों ने उपरोक्त अभियुक्तों को कह दिया था कि चकरोड को पूर्व की तरह बना दिया जाए और बराबर में मिट्टी लगा दी जाए वरना तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी आज एक महीना गुजरने के बाद ही दुबारा से फिर चकमार्ग काट लिया गया है।अब देखना ये है कि प्रशासनिक अधिकारी दबंग भूमाफियाओं पर क्या कारवाई करते हैं।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान

      रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान राष्ट्रभाषा स्वाभिमान एवं भागीरथ सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से किया 33 वें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन…

    कोसी कलां:– पिता की उसके ही पुत्र और भतीजे ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते

    ब्रेकिंग न्यूज – कोसीकलां, मथुरा   कोसीकलां थाना क्षेत्र के गोपाल बाग चौकी के समीप नगला इस्लामपुर में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक पिता की उसके ही…

    Leave a Reply