अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। कलयुग किसे कहते हैं? इसकी कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
सुनाएंगे जुर्म की एक ऐसी दास्तान जो आपके होश उड़ाकर रख देगी…
मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद का है जहां 15 नवंबर को एक हत्या का मामला सामने आता है, जहां एक शख्स मनोज कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है, बदहवास पत्नी पुलिस को सूचना देती है कि उसके पति की किसी ने हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजती है..
और जब जांच की जाती है तो एक ऐसा सच सामने आता है जो किसी के भी पैरों तले ज़मीन खिसकाकर रख दे, और ये सोचने पर मजबूर कर दे कि क्या वाकई आज के समय में रिश्तों के कोई मायने रह भी गए हैं या नही।
दरअसल मृतक मनोज ने गांव के ही राहुल कुमार नाम के एक 23 साल के लड़के को गोद लिया था, और बाद में इसी गोद लिए बेटे के अपनी ही गोद ली हुई मां से अवैध संबंध हो गए, और जब इन्हीं नाजायज़ संबंधों में मृतक मनोज रोड़ा बनने लगा तो उसकी पत्नी और गोद लिए बेटे राहुल ने ही मिलकर 15 नवंबर की रात मनोज की ज़िंदगी ही उससे छीन ली।
हत्या के लिए सुपारी गांव के ही विकास जाटव को दी गई थी वो भी पूरे ढाई लाख रुपए में। खुद मृतक की पत्नी ने ही 27 हज़ार रुपए एडवांस दिए थे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।