26 नवंबर संविधान दिन के 75 वर्ष पुर्ण होने पर आज ओलपाड तालुका समिति के द्वारा ओलपाड तालुका के कीम गांव में स्थापित भारत के संविधान के रचयिता डो.बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम कीया गया था इस कार्यक्रम में ओलपाड तालुका काग्रेस के अध्यक्ष ऐड.अशोक भाई पटेल.काग्रेस आगेवान ऐड.राजु भाई परमार.गुजरात प्रदेश काग्रेस के संगठक मंत्री समीर मलीक. सुरत जिल्ला काग्रेस के मंत्री महमद अली.ओलपाड तालुका काग्रेस सेवादल के गौतम भाई पटेल.कीम के आगेवान कांतिभाई ऐरथाणीया.रिटायर्ड PI सोलंकी.केतन भाई पटेल ओर अन्य काग्रेस के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित रहे थे.आज देश 76 वां संविधान दिवस मना रहा है। 26 नवंबर, 1949 के दिन कांस्टीट्यूएंट असेंबली आफ इंडिया ने भारतीय संविधान पारित किया था।
आपको बताते चले की बीइ स असेंबली का विधिवत गठन 9 दिसंबर 1946 को किया गया था और राजेन्द्र प्रसाद इसके चेयरमैन व एच सी मुखर्जी उपाध्यक्ष थे।
असेंबली में देश के तत्कालीन प्रमुख राज्यों से 389 सदस्य प्रथम चरण में मनोनीत किए थे।
राजपूताना से वी टी कृष्णामाचारी, हीरालाल शास्त्री, सरदार सिंह खेतड़ी, जसवंत सिंह, राज बहादुर, माणिक्य लाल वर्मा, गोकुल लाल असावा, रामचंद्र उपाध्याय, बलवंत सिंह मेहता, दलेल सिंह, जयनारायण व्यास सदस्य थे। अजमेर मेरवाड़ा प्रांत से मुकुट बिहारी लाल भार्गव तथा बांबे प्रांत से गोकुल भाई भट्ट सदस्य थे। इनके अलावा मारवाड़ी उद्यमी प्रभु दयाल हिम्मतसिंहका बंगाल से तथा बनारसी प्रसाद झुनझुनवाला बिहार से इस असेंबली के सदस्य थे।असेंबली ने विभिन्न टास्क निष्पादन के लिए 22 कमेटियों का गठन किया था। जिनमें रूल आफ प्रोसीजर कमेटी तथा स्टीयरिंग कमेटी का जिम्मा असेंबली चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद के पास था। प्रोविंशियल कांस्टीट्यूशन, फंडामेंटल राइट्स, माइनोरिटीज, ट्राइबल तथा असम समेत नार्थ ईस्ट कमेटी की सदारत सरदार वल्लभ भाई पटेल के पास थी। यूनियन पावर तथा कांस्टीट्यूशन कमेटी के प्रमुख पंडित जवाहरलाल नेहरू थे। हाऊस कमेटी का जिम्मा डा पट्टाभि सीतारमैया तथा आर्डर आफ बिजनेस कमेटी का जिम्मा के एम मुंशी के पास था। भीमराव अम्बेडकर ड्राफ्टिंग कमेटी के प्रमुख थे, इस कमेटी में के एम मुंशी, मोहम्मद सादुल्ला, ए कृष्णास्वामी अय्यर, गोपाल स्वामी आयंगर तथा एन माधवराव शामिल थे।
26 नवंबर 1949 को असेंबली ने भारतीय संविधान का मसौदा पारित कर दिया था। 24 जनवरी 1950 को कांस्टीट्यूशन असेंबली की अंतिम बैठक हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने संविधान को प्रभावी करने की अनुशंसा की थी और दो दिन बाद 26 जनवरी 1950 के दिन भारतीय संविधान प्रभावी हो गया अर्थात लागू कर दिया गया। हां एक बात का जिक्र करना प्रासंगिक है कि मेरे होम टाउन सांभर लेक के मेरे मित्र कैलाश शर्मा के दादाजी श्री बनवारी लाल जी शर्मा को कांस्टीट्यूशन असेंबली की हाउस कमेटी के अध्यक्ष डा. पट्टाभि सीतारमैया ने मद्रास कांस्टीट्यूशन असेंबली की बैठक में विशेष आमंत्रित किया था, जहां हाउस कमेटी के मामले डिस्कस किये गये थे।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद