आगरा पुलिस ने चोरी और ठगी करने वाली दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है. दोनों बहनें एक ऑटो वाले के साथ मिलकर चोरी और ठगी की वारदात को अंजाम देती थीं
जनपद आगरा में पुलिस ने दो शातिर सगी बहनों को गिरफ्तार किया है। दोनों बहन अपने हुस्न के जाल में लोगों को फंसाकर उनके साथ ठगी और चोरी की घटना को अंजाम देती थी इसमें इनके साथ एक ऑटो चालक भी था पुलिस ने दोनों शातिर सगी बहनों के साथ ही ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया, और उनके पास से सोने के आभूषण के साथ ऑटो भी बरामद किया है
बीते दिनों थाना ताजगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑटो के अंदर महिला के साथ दो अन्य महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने थाना शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली दो सगी बहनों को गिरफ्तार कर लिया। जब पूछताछ की तो सारा सच सामने आया, जिसके बाद पुलिस भी सन्न रह गई. इन सगी बहनों ने पुलिस को बताया कि दोनों मिलकर लोगों को ठगने का और चोरी का काम करती थी
फिल्म देखकर सीखा
उन्होंने बताया कि वे शिकार की तलाश में घर से सजधज कर निकलती थी। अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ देती थीं। राहगीरों से मोबाइल लेकर अपने दोस्त एक ऑटो चालक को बुलाती थीं, फिर उसके ऑटो के बैठ कर पूरे शहर में घूमती थीं। रास्ते में महिला या पुरुष सवारी बैठती तो दोनों बहन उनको अपने बीच में बैठाती और मौका मिलते ही दोनों सवारी के गले से सोने की चैन और मोबाइल फोन चोरी कर लेती। कभी-कभी एक बहन अपने हुस्न के जाल में लड़कों को भी फंसाती और फिर उनसे ठगी करती। इस काम के लिए यह लोग ऑटो चालक को 4 से 5 हजार रुपए भी देती थीं। दोनों ने बताया कि उन्हें यह आइडिया बंटी-बबली फिल्म देखकर आया। फिलहाल पुलिस ने दोनों सगी बहनों के साथ ही ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी ने पूछताछ में कई घटनाओं को कबूला है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद