ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों की ट्रेनिंग हुई संपन्न,चार चरणों में ब्लॉक वार दिया गया प्रशिक्षण

ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों की ट्रेनिंग हुई संपन्न,चार चरणों में ब्लॉक वार दिया गया प्रशिक्षण

 

हापुड़, 29 नवंबर, 2024। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह (डीटीओ) की नेतृत्व में जिले को क्षय रोग मुक्त बनाने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में क्षय रोग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत एवं फैमिली केयर गिवर कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक प्रशिक्षण दिया गया है। ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों के लिए आयोजित प्रशिक्षक का अंतिम चरण शुक्रवार को हापुड़ ब्लॉक पर संपन्न हुआ।

डीटीओ डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को सिंभावली, 21 नवंबर को धौलाना, 22 नवंबर को गढ़ व 29 नवंबर को हापुड़ ब्लॉक सभागार में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मास्टर ट्रेनर डॉ. राजेश सिंह खुद मौजूद रहे। इस मौके पर जिला पीपीएम समन्वयक सुशील कुमार चौधरी ने ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों को टीबी के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही यह भी बताया कि टीबी रोग का प्रसार कैसे होता है। किसी परिवार में क्षय रोगी होने पर हमें क्या- क्या सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। 

जिला पीपीएम समन्वयक ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए ग्राम स्वास्थ्य समिति के माध्यम से टीबी मुक्त पंचायत के लिए काम करने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि हमें ग्राम पंचायत डेवलप प्लान (GPDP) के माध्यम से ग्राम पंचायतों में क्षय रोग के संबंध में प्रचार प्रसार कराना है साथ की ग्राम पंचायतों को टीबी करने के लिए शासन द्वारा दिए गए इंडिकेटर्स पर काम करना है। उन्होंने बताया कि प्रति एक हजार की आबादी पर 30 लोगों की जांच पहला और अनिवार्य चरण है। उन्होंने अभियान के दौरान विभाग की ओर से हमेशा सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन भी ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिव को दिया।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    उत्तर प्रदेश का मौसम हुआ गर्म कई जिले चपेट मे

    यूपी के 37 जिलों में लू का कहर – मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रभावित…

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    Leave a Reply