3 दिसम्बर विश्व विकलांगता दिवस पर आगरा को मिलेगा खिताब
अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा । विगत दिनों निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आगरा जिलाधिकारी को राज्य स्तरीय पुरस्कार-2024 हेतु चयनित व्यक्तियों / संस्थाओं के संबंध में सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के संबंध में पत्र जारी किया गया, जिसमें शासन स्तर पर गठित समिति द्वारा विचार करते हुए राज्य स्तरीय पुरस्कार-2024 हेतु जनपद आगरा से सौ फीसदी दृष्टिबाधित स्वामी प्रताप सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी डी-19, इन्द्रपुरी, न्यू आगरा, का राज्य स्तरीय पुरस्कार की श्रेणी प्रेरणाश्रोत के लिए चयन किया गया है।
जिसमें आगामी विश्व विकलांगता दिवस अर्थात् 03 दिसम्बर 2024 को स्वामी प्रताप सिंह को दृष्टिबाधित की श्रेणी में राज्य स्तरीय प्रेरणाश्रोत का पुरस्कार दिया जाएगा।
सौ फीसदी दृष्टिबाधित स्वामी प्रताप सिंह का संक्षिप्त परिचय
इनका जन्म 1980 में एक मध्यम वर्गीय परिवार जगन्नाथ सिंह के घर में हुआ, इनकी दृष्टि 8 वर्ष की अल्पायु में एक बीमारी के क्षीण हो गई।
1999 में देहरादून एनआईवीएच में व्यक्तिव विकास के लिए ब्रेल, कंप्यूटर, ओरियन टेसन मोबालेटी के बारे में अध्ययन करके 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की।
तत्परांत 2003 एनटीपीसी में नौकरी प्राप्त करते ही इनकी शादी राधा नामक लड़की से हुई वह भी सौ फीसदी दृष्टिबाधित थीं, उनको भी 2005 में एनटीपीसी में चयन हो गया।
जिसके बाद पति – पत्नी दोनों ने मिलकर अन्य दृष्टिबाधित बच्चों के लिए 15 अक्टूबर 2006 में “राधास्वामी दृष्टिबाधित संस्था” का गठन किया, जिसके माध्यम से इन्होंने कई दृष्टिबाधित बच्चों को कौशल निपुण कराके स्वरोजगार अथवा सरकारी गैर सरकारी पदों पर पहुंचाने का कार्य किया है।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद