सूरत शहर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष धनसुख राजपूत, भद्रेश परमार, अवधेश सिंह, वार्ड अध्यक्ष जयेश देसाई के नेतृत्व में सचिन पाली गांव क्षेत्र में तीन बच्चों की अप्राकृतिक मृत्यु के संदर्भ में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ उधना साउथ ज़ोन बी में ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
सूरत महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों के सहयोग से देव वीरा, अरविंद यादव, अशोक भाई टेलर, राकेश पानी, श्याम भाई शर्मा, संतरा बेन, राजकुमार राजपूत आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। इसके तहत दवाओं का छिड़काव किया गया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में समझाया गया
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद