
अर्जुन रौतेला संवादाता ( फिरोजाबाद )। राष्ट्रीय धनगर महासभा के तत्वाधान में आगामी 16 दिसम्बर से जनपद फिरोजाबाद की तहसील टूंडला में “धनगर” समाज का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होने जा रहा है।
धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय धनगर महासभा की पूरी कार्यकारिणी जिसमे स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर, प्रदेश अध्यक्ष एड. विरेंद्रनाथ धनगर, आचार्य विजय बहादुर, पुष्पाराज, एड. उमेश धनगर, राजवीर धनगर, स्वार्थ धनगर, लक्ष्मण धनगर, डॉ. रामवीर धनगर, जितेंद्र धनगर, तेज सिह धनगर, मनोज धनगर, रामलखन धनगर आदि सभी कार्यकारिणी सदस्य जनपद फिरोजाबाद के लगभग सभी गांव गांव जाकर पाल, बघेल, गडरिया, धनगर समाज के स्वजातीय लोगों से बैठकें कर रहें हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर कहते है कि अगर मेरे समाज के लोगों नें मेरा साथ पूरी तरह से दे दिया तो, मै सत्ता, सरकार, शासन, प्रशासन की धनगर प्रमाण पत्र के लिये ईट से ईट बजा कर रख दूंगा।
राष्ट्रीय धनगर महासभा टूंडला फिरोजाबाद के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार धनगर ने स्वजातीय बंधुओं से आह्वान किया कि आप सभी को आगामी 16 दिसम्बर दिन सोमवार को ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पहुंचकर राष्ट्रीय धनगर महासभा के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को सफल साबित करना है।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Updated Video