
अर्जुन रौतेला संवादाता। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा नेतृत्व में योगी सरकार पूरी तरह से अपनी विफलताओं को दबाने के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है और ताना शाही पर उतारू हो गई है तथा हर प्रकार से लोकतंत्र की हत्या कर रही है जो कांग्रेस उत्तर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का उत्पीदन, हत्या बलात्कार आदि के खिलाफ विधानसभा घेराव करने जा रहे थे उनको योगी सरकार ने प्रशासन के बूते घर पर नजर बंद करके यह साबित कर दिया है कि अब भाजपा शासन में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है।
योगी आदित्यनाथ लोकतंत्र की सरेआम हत्या कर रहे हैं और ताना शाही पर उतारू है लेकिन कांग्रेस जन इसका जवाब डटकर देंगे और हर हाल में विधानसभा का घेराव करेंगे आगरा से शर्मा के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस जन् आज लखनऊ के लिए बसों, ट्रेनों व निजी वाहनों से रवाना हो रहे थे परंतु उनको स्वयं, शहर अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार, शहर प्रवक्ता अनुज शिवहरे अल्पसंख्यक विभाग की जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन आदि नेताओं को शासन प्रशासन ने नजर बंद कर दिया है, फिर भी आगरा से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन विधानसभा घेराव के लिए लखनऊ रवाना होंगे और बीजेपी की तानाशाही सरकार को इसका जवाब देंगे।

Updated Video