जिला वदर अपराधी को किया जिले की सीमा से बाहर । हत्या के प्रयास में वाछित अभियुक्त को अवैध तमंचे मय खोखा कार० के साथ किया गिरफ्तार।*

आगरा पुलिस की दंड प्रणाली,

जिला वदर अपराधी को किया जिले की सीमा से बाहर । हत्या के प्रयास में वाछित अभियुक्त को अवैध तमंचे मय खोखा कार० के साथ किया गिरफ्तार।*

जिला वदर अपराधी को किया जिले की सीमा से बाहर

आगरा :–पुलिस आयुक्त आगरा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर के निर्देशन में आज दिनांक 18.12.2024 माननीय न्यायालय अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के वाद राख्या 53/2024 अन्तर्गत धारा 3 यू०पी० गुण्डा नियंत्रण अधि० 1970 थाना खन्दौली कमि० आगरा सरकार वनाम भोलू पुत्र जफर खाँ निवासी मौ० व्यापारी कस्वा व थाना खन्दौली कमि० आगरा को वाद तामील नोटिस जिले की सीना से वाहर हाथरस जिले मे छोडा गया। जिसे हिदायत की गयी की अगर आप जिले की सीमा मे पाये जाते है तो आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

 

नोटिस तामील / जिला सीमा के वाहर कराने वाले अधिकारी कर्मगण

श्री राकेश कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना खन्दौली कमिश्नरेट आगरा

उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना खन्दौली कमिश्नरेट आगरा

उ०नि०प्र० अभिषेक वर्ग थाना खन्दौली कमिश्नरेट आगरा

है0का0 624 अजय कुमार थाना खंदौली आगरा

तो वहीं

 

थाना खन्दौली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वाछित अभियुक्त को अवैध तमंचे मय खोखा कार० के साथ किया गिरफ्तार।

आगरा पुलिस आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी व सहायक पुलिस आयुक्त महोदय एत्मादपुर व प्रभारी निरीक्षक खंदौली कमि० आगरा के निर्देशन में आज दिनांक 18.12.2024 को खन्दौली पुलिस द्वारा इण्टरचेज के पास से हत्या के प्रयास मे वाछित अभियुक्त वसीम पुत्र सलाम निवासी ग्राम सैमरा थाना खन्दौली कमि० आगरा को एक वारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस पार्टी द्वारा पकड कर लिया। पकडे गये अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त वसीम पुत्र सलाम निवासी ग्राम सैमरा थाना खन्दौली कमि० आगरा उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 396/24 धारा धारा 191(2), 191(3),190,109 (1) BNS में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 वोर मय खोखा कार० जोकि नाल में फंसा हुआ है वरामद हुआ। जिसके आधार पर मु०अ०स० 396/24 धारा 191 (2), 191(3), 190,109 (1) BNS म धारा 3/25/27 आयुध अधि० की वढोत्तरी की गयी। अग्रिम विवेचना अन्तर्गत धारा 191(2), 191(3), 190, 109 (1) BNS म धारा 3/25/27 आयुध अधि० मे की जायेगी ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

 

वसीम पुत्र सलाम निवासी ग्राम सैमरा थाना खन्दौली कमि० आगरा उम्र 25 वर्ष

बरामदगी —

हत्या के प्रयास में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 वोर व 01 खोखा कार0 जो नाल में फसा हुआ है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0स0-396/24 धारा 191(2),191(3), 190, 109 (1) BNS3/25/27 a.act थाना खंदौली कमि० आगरा

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-

श्री राकेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना खन्दौली कमिश्ररेट आगरा

उ0नि0प्र0 श्री गौरव सिह थाना खन्दौली कमिश्ररेट आगरा

Si/ut सौवी कुमार थाना खन्दौली कमिश्नरेट आगरा

Si/ut अभिषेक सचान थाना खन्दौली कमि० आगरा

का0 4838 अक्षय शर्मा थाना खन्दौली कमि० आगरा ।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • admin

    एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं। जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।

    Related Posts

    शबाना खंडेलवाल लंदन में भारत गौरव सम्मान से होंगी सम्मानित सीसी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। ब्रिटेन में  5 देशों में 15 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था कॉन्फ्लुएंस आर्टिफाइड  शबाना खंडेलवाल को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव सम्मान से…

    संत रविदास जयंती : प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल के नेतृत्व में कई नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की

    अर्जुन रौतेला संवादाता। जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल की अध्यक्षता में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लगभग…

    Leave a Reply