
अर्जुन रौतेला आगरा। सीडीओ कार्यालय पर किसान मजदूर नेताओं चौधरी दिलीप सिंह ब किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने फांसी के फंदे पर लटक जान देने की कोशिश की परन्तु वहां उपस्थित पुलिस फोर्स ने दोनों किसानों ने बचा लिया।
विगत पांच दिनों से भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता श्याम सिंह चाहर कल जल भी त्याग देंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान व थानाध्यक्ष हरिपर्वत फोर्स के साथ मौके पहुंचे और किसानो को समझाया तो वायदा किया जल्दी ही जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी 21 सहकारी समितियों के गोदामों के घोटाले की जांच पूरी हो चुकी, जल्दी खुलासा होगा।
किसानों का भ्रस्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन सातवें दिन जारी रहा…
तीनों किसानों की धरनास्थल पर पांचवे दिन श्याम सिंह चाहर सहित दाताराम तोमर ने भूख हड़ताल जारी…
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि दोषियों को सजा दिला के ही चैन से बैठेंगे,जिला प्रशासन द्वारा सहकारिता विभाग के घोटाले बाजों को बचाया जा रहा है।
सहकारिता विभाग में भ्रस्टाचार व घोटाले के खुलासे की मांग को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने 18 दिसंबर को किसान दिवस में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की,लेकिन जिला प्रशासन ने सहकारिता विभाग के दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई,बल्कि दोषियों को जाँच पूरी हो गई, खुलासा कर दोषियों खिलाफ कार्यवाही करे।
समाज सेवी अतुल सिरोही ने कहा यूपी सरकार को कटनी करनी अंतर दिखाई दे रहा किया किसानों की हत्या करना है वैसे किसान हितैषी।की बात करती हैं यूपी सरकार और केंद्र सरकार क्यों नहीं दोषियों पर कार्यवाही कर रही
किसान नेता की सुनवाई न होने से गुसाए किसानों ने 21 दिसंबर से मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।
प्रशासन की वेरुखी को देखकर आंदोलित किसानों ने जान देने की फिर कोशिश की, अगर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो जान देने से फिर पीछे नहीं हटेंगे।
धरने मुख्य रूप से रामू चौधरी, मुकेश सविता, देवी सिंह छौकर, लाखन सिंह,वीरेंद्र सिंह चाहर,प्रदीप फौजदार, नरेन्द्र फौजदार,नारायण सिंह, देशराज, देवेन्द्र सिंह, जितेंद सिंह रावत विनोद कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सिंह राहुल चौधरी, सुमन देवी, रामेश्वर तोमर, कल्याण सिंह,नारायण सिंह, उदयवीर सिंह कुशवाह, प्रदीप शर्मा, देशराज,लाखन सिंह, विनोद कुमार, गजेंद्र शर्मा, सुभाष सिंह, कुलदीप रावत, देवेंद्र सिंह,मोहन कुमार, सुमन देवी, ओम प्रकाश,कल्याण सिंह, डॉ अमित सिंह, चो चिडी सिंह मनोज,चो ओमप्रकाश मुखिया, देवराज, राकेश कुमार, रामवीर त्यागी, इंडजीत सिंह, चो सुनील कुमार, बबलू कुमार, भूप सिंह, बासुदेव सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868464

Updated Video