
अर्जुन रौतेला संवादाता। दिनांक 27 दिसंबर 2024 को आगरा वनस्थली विद्यालय में श्री पूरनचंद मित्तल मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान (फूटा अध्यक्ष, पूर्व सपा प्रत्याशी) और ऋषभ गुप्ता (पार्षद, विजय नगर) द्वारा फीता काटकर और मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मिग्फ्रे अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल, उपाध्यक्ष रीना जालान, निदेशक मनीष कुमार मित्तल, उपनिदेशक डॉ. स्वाति चंद्रा, और शैक्षणिक निदेशिका नूपुर सिंघल ने अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा, “खेल हमारे जीवन को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं। यह छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।”
पार्षद ऋषभ गुप्ता ने कहा, “छात्रों के लिए इस प्रकार के आयोजन उनकी क्षमताओं को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करते हैं।”
अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल ने कहा कि, “खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अनिवार्य हैं। यह अनुशासन के साथ एक दूसरे के सहयोग यानि टीम भावना को बढ़ावा देते हैं।”
मनीष मित्तल ने कहा, “स्पोर्ट्स मीट का उद्देश्य छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करना है।”
रीना जालान ने कहा, “इस प्रकार के आयोजन छात्रों को आत्मनिर्भर और उत्साही बनाते हैं।”
डॉ. स्वाति चंद्रा ने कहा, “खेल जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं, जो छात्रों को नेतृत्व और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।”
नूपुर सिंघल ने कहा, “खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं और यह छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने में मददगार हैं।”
कार्यक्रम में एवीएमडी इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्या निर्मल चौहान, किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुनैना नाथ, आगरा वनस्थली विद्यालया के उपनिदेशक दिनेश सर, और आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय की कोऑर्डिनेटर मनाली मैडम की उपस्थिति रही।
नींबू दौड़ प्रतियोगिता में 9 वीं कक्षा के छात्र क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आदित्य शर्मा, आदर्श, सौम्या राजपूत तो वहीं छात्राओं में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर पलक कुकरेजा, निकिता, रही।
एक पैर की दौड़ प्रतियोगिता में दसवीं के छात्रों में क्रमशः शोभित, लव, उदय सिंह और छात्राओं में प्रिंसी, अंशिका, कनक, रही। अवरोध रेस में 11 वीं के विद्यार्थियों में प्रेम और कृतिका प्रथम स्थान 12 वीं में वासु तो वहीं कैरम प्रतियोगिता में आदित्य, विंकल, प्रशांत, आर्यन विजेता बने तो वहीं शतरंज में यश एमएम, वंश, छवि, उदित विजयी रहे तो वहीं टग ऑफ वॉर में डॉलीज पब्लिक इण्टर कॉलेज, बल्केश्वर छात्रों ने तो आगरा वनस्थली विद्यालय, झरना नाला की छात्राओं ने बाजी मारी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवीएमडी इंस्टिट्यूट के उप प्रधानाचार्य यतेन्द्र सारस्वत ने किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के समस्त शिक्षकों और आयोजन समिति का सराहनीय योगदान रहा।

Updated Video