बुलडोजर से बुलेट तक पहुंची बिल्डर के अवैध अतिक्रमण की रार

*बुलडोजर से बुलेट तक पहुंची बिल्डर के अवैध अतिक्रमण की रार*

* भावना हाउसिंग के एमडी भगत सिंह बघेल ने अपार्टमेंटवासियों को दी गोली मारने की धमकी
* दबंग बिल्डर की दहशत से भावना टावर निवासियों मे भय का माहौल, मीडिया के सामने रोया दुखड़ा

आगरा। भावना हाउसिंग ग्रुप के एमडी भगत सिंह बघेल बिल्डर द्वारा कैलाशपुरी स्थित भावना टावर की बिल्डिंग और आवगमन के मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण और उसके द्वारा बीती रात गोली मारने की दी गई धमकी के बाद दहशत में आये भावना टावर निवासियों ने रविवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी मीडिया के सामने साझा की।

भावना टावर वेलफेयर रेजिडेंशियल सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने बताया कि बीती रात बिल्डर द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई। सोसाइटी के आवागमन के मुख्य मार्ग के रास्ते की गंदगी को हटाने के लिए निजी खर्चे सोसाइटी की और बुलडोजर मंगवाया गया था, जब यह बात बिल्डर भगत सिंह बघेल को पता चली तो उन्होंने स्वयं अपने गुर्गों के साथ आकर गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी तक दे डाली।

सोसाइटी के सचिव चौधरी योगराज सिंह ने बताया कि बिल्डर द्वारा आवगमन के मुख्य मार्ग सहित कई प्रकार के अतिक्रमण कर रखे हैं। जिसकी शिकायत पिछले दिनों जब की गई तब बड़े प्रयासों से प्रशासन द्वारा बिल्डर को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस दिया गया जिसकी समय सीमा बीत जाने के बाबजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सोसायटी में सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से नाली का निर्माण, सीवर का प्लांट एवं सोसायटी के अनुमति के बिना अवैध गैस सिलेण्डर का गोदाम और स्वीकृत मानचित्र में बेसमेन्ट निर्माण का प्राविधान नहीं किया गया है जबकि बिल्डर द्वारा बेसमेन्ट में होटल संचालित किया जा रहा है। मानचित्र में दर्शाये गए एक मार्ग को तो बिल्डर ने बंद करके आपने होटल बना लिया है। इस दौरान विद्या वर्मा, मोनिका तिवारी, सविता व्यास सहित सोसाइटी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही न्याय न मिलने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। जिसमें अपार्टमेंट के महिला पुरुष बिल्डर के गोली मारने की धमकी पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    महाकुंभ के टूटेंगे रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का प्रचंड शैलाब

    महाकुंभ नगर। पवित्र त्रिवेणी में अमृतपान की लालसा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं है। ट्रेनों से लेकर फ्लाइट में अगले तीन हफ्ते तक…

    आगरा पुलिस का गुड वर्क, चर्चा में आगरा पीआरबी

    आगरा:– आगरा में पी0आर0 वी0 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दिखाई बहादुरी ,दुर्घटना में ट्रक में फसे चालक को निकालकर दी नई जिन्दगी वैसे तो लोग पुलिस के बारे में बहुत…

    Leave a Reply