एडिओ पंचायत बृजेश सिंह द्वारा मांगा गया घूस

*एडिओ पंचायत बृजेश सिंह द्वारा मांगा गया घूस

डॉक्टर साहब आपने कम लिखा इसके ऊपर तो 80 लाख रुपए का गमन है जो हाई कोर्ट से इस्टे लेकर बैठा है कहां से यह 15900 दे पाएगा लेकिन एडिओ पंचायत बृजेश सिंह गाली बाज के रूप में जाने जाते हैं हाल ही में एक सेक्रेटरी को जाति सूचक शब्द और लात जूता से बात करने को कहा था इसकी इतनी पकड़ है कि यह मऊ से अंबेडकर नगर 6 महीने में ही वापस आ गया और अंबेडकर नगर में आकर कुछ ही दिनों में इसको दोबारा एडिओ पंचायत बना दिया जाता है कैसी सरकार है और कैसा प्रशासन यह देखने वाली बात है मामला यहीं नहीं रुकता भीटी बाजार में रहने वाले आकाश अग्रहरि ने एफिडेविट देकर 10 हजार घूस मांगने का आरोप भी लगाया है लेकिन उस मामले में भी प्रशासन द्वारा इसे बचा लिया गया इसी तरह से यह अपनी मनमानी पर उतारू रहता है और नंबर एक का गाली बाज है।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    आगरा मंडल एवं हरियाली समिति की मासिक बैठक होटल अतिथि वन में

    आगरा:– अखिल भारतीय माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल के अंतर्गत आगरा मंडल एवं हरियाली समिति की मासिक बैठक होटल अतिथि वन में केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती दीपिका डॉ. प्रवीन गुप्ता जी…

    सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय छात्र की मौत, दो घायल

    आगरा से बड़ी खबर एत्मादपुर में कंप्यूटर कोचिंग जा रहे छात्र हुए हादसे का शिकार सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय छात्र की मौत, दो घायल आवारा गौवंश की टक्कर…

    Leave a Reply