
*एडिओ पंचायत बृजेश सिंह द्वारा मांगा गया घूस
डॉक्टर साहब आपने कम लिखा इसके ऊपर तो 80 लाख रुपए का गमन है जो हाई कोर्ट से इस्टे लेकर बैठा है कहां से यह 15900 दे पाएगा लेकिन एडिओ पंचायत बृजेश सिंह गाली बाज के रूप में जाने जाते हैं हाल ही में एक सेक्रेटरी को जाति सूचक शब्द और लात जूता से बात करने को कहा था इसकी इतनी पकड़ है कि यह मऊ से अंबेडकर नगर 6 महीने में ही वापस आ गया और अंबेडकर नगर में आकर कुछ ही दिनों में इसको दोबारा एडिओ पंचायत बना दिया जाता है कैसी सरकार है और कैसा प्रशासन यह देखने वाली बात है मामला यहीं नहीं रुकता भीटी बाजार में रहने वाले आकाश अग्रहरि ने एफिडेविट देकर 10 हजार घूस मांगने का आरोप भी लगाया है लेकिन उस मामले में भी प्रशासन द्वारा इसे बचा लिया गया इसी तरह से यह अपनी मनमानी पर उतारू रहता है और नंबर एक का गाली बाज है।

Updated Video