
अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय स्थित राजा मंडी चौराहे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी तौकीर आलम की अध्यक्षता में आज आगरा में नए संगठन विस्तार हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने जिला व शहर के निवर्तमान, पूर्व, अध्यक्ष, पदाधिकारियों, सभी प्रकार के प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेस जनों, सभी ब्लॉकों, वार्ड, नगर अध्यक्षो, व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी राय के साथ जिला व शहर अध्यक्षों पदों के लिए कांग्रेसियों से बायोडाटा लिए।
ज्ञात होगा कि विगत माह कांग्रेस ने अपने सभी तरह की कार्यकारिणी को भंग कर दिया था, जिसको लेकर आज तौकीर आलम ने उपस्थित सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं से जिला व शहर अध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति के बारे में जानकारी ली और वहां पर सभी उपस्थित कांग्रेसियों से कहा कि कांग्रेस में जिला व शहर अध्यक्ष उन्हीं को बनाया जाएगा जो जनता के बीच में जाकर कार्यरत और सक्रिय रहेंगे तथा राष्ट्रीय सचिव ने आगरा के सभी कांग्रेसियों से कहा कि आगामी विधानसभा 2027 के चुनावो को ध्यान में रखते अभी से जुट जाने लिए कहा और साथ ही कहा कि आप जनता के बीच में जाकर कांग्रेस के द्वारा किए गए जन हित कार्यों और बीजेपी के शासन में किसान विरोधी कानून, महंगाई, भ्रष्टाचार, हत्याएं, बलात्कार, लूट आदि किये जा रहे हैं उनको लेकर जाएं।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मुकेश धनगर, वर्तमान जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा, शहर अध्यक्ष अमित सिंह, वरिष्ठ नेता विष्णु दत्त शर्मा, अनिल बिधौलिया, कमलेश मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाबू शर्मा, हाथरस पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार, संतोष दीक्षित, नरेंद्र शर्मा, अवधेश यादव, (सेवा निवृत्त मुख्य विकास अधिकारी), पूर्व शहर अध्यक्ष अश्विनी जैन, सी एम् पाराशर, नवीन गर्ग, जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, शहर प्रवक्ता अनुज शिवहरे, राजीव गुप्ता, सचिन यादव, सचिन ऋषि, रितु शर्मा, ममता कुशवाह, जितेंद्र धनगर, अजहर बारसी, ताहिर हुसैन, रॉकी भाई, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Updated Video