डॉ MPS वर्ल्ड स्कूल में छात्रों से मिला अपार स्नेह शू इंडस्ट्री में जानी जूता बनने की प्रक्रिया

अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। पूर्वोत्तर भारत से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प शील यात्रा में आठ राज्यों से आए 30 प्रतिनिधि विद्यार्थियों का आज शील यात्रा के तीसरे दिन डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों के साथ संवाद किया ।

प्रांगण में प्रवेश के साथ ही छात्रों द्वारा सभी प्रतिनिधि विद्यार्थियों का तिलक लगा एवं माला पहना कर स्वागत किया गया ।


विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए० के० सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डावर इंडस्ट्रीज चेयरमैन पूरन डावर, क्षेत्रीय मंत्री भाजपा राहुल चौधरी और पवन आगरी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।

जिसके पश्चात स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के भारतीय सांस्कृतिक पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्रों ने अलग अलग राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए।

विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए० के० सिंह ने भारतीय संस्कृति और पूर्वोत्तर राज्यों की एकता के बारे में उपस्थित सभी समूह को संबोधित करते हुए कहा कि नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति भारतीय संस्कृति का एक अनमोल हिस्सा है। दोनों के बीच कई समानताएँ हैं जैसे विविधता में एकता, लोककला, आध्यात्मिकता और उत्सवों की समृद्धि। पूर्वोत्तर की परंपराएँ और रीति-रिवाज न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि भले ही भारत में कई भाषाएँ और संस्कृतियाँ हों, लेकिन उसकी आत्मा एक ही है इसलिए हमें इस क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि भारत की सांस्कृतिक विरासत और अधिक मजबूत हो सके।

उत्तर विधानसभा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा ये प्रकल्प हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे आपके मध्य पधारे हैं, हमें स्वागत सत्कार का जो अवसर प्रदान हुआ है उसके लिए हम सभी आभारी हैं। आप लोगों के साथ जो रिश्ता बन गया है तो एक आग्रह आप सभी से बड़े विश्वास के साथ करना चाहता हूं कि जब आप इस यात्रा से वापिस अपने अपने राज्यों में लौटें तो बाकी सभी आपके साथ पढ़ने वाले सहपाठियों को भी आग्रह करें कि वे इस यात्रा का हिस्सा बने और सभी इसी प्रकार से भारत को खुशहाल समृद्ध और विश्वगुरु बना ने में अपने सार्थक प्रयास जारी रखें।

ब्रज क्षेत्र मंत्री राहुल चौधरी ने कहा जब 1966 में ये प्रकल्प एक प्रयोग की तरह प्रारंभ हुआ तब 2 छात्र मुंबई से पूर्वोत्तर जाते हैं और वहां से 71 छात्र मुंबई आते हैं और 1 महीना रहने के बाद जब पूर्वोत्तर वापिस हुए तब ये नारा निकला अलग भाषा अलग वेश फिर भी आपका एक देश मित्रो ये नारे केवल नारे नहीं है उन सभी और हम सभी छात्रों की अनुभूति से ये नारे बने हैं इस राष्ट्रवाद की अलख जगाने का और निरंतर ये मशाल जलती रहे ये कार्य विद्यार्थी परिषद का ये प्रकल्प आगे आने वाले समय में भी यूंही करता रहेग ।

प्रतिनिधियों ने अपने जज्बात किए व्यक्त

सिक्किम से आए छात्र सूनाम ने कहा आज यहां जो संस्कृतियों का आदान प्रदान हो रहा है बहुत ही अच्छा वातावरण है और हमें अपने भारत की संस्कृति को गहराई से जान ने का अवसर मिल रहा है मेजबान परिवारों द्वारा तरह के व्यंजन का स्वाद में पूर्वोत्तर जाकर काफी याद करूंगा।

अरुणाचल से आयी तीसरिंग लामू ने सभी विद्यार्थियों को राधे राधे ने कहा आपके यहां जो प्यार मिल रहा है उससे ये नहीं लग रहा हम घर से दूर और अपने हम सभी की मेजबानी की है उसके लिए आपका आभार आप सभी भी जल्दी पूर्वोत्तर आएं जिससे हमें भी आपकी मेहमान नवाजी का मौका मिले आप सभी को स्वस्थ आयु और समृद्धि की प्रार्थना करती हूं।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए० के० सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ,विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल,डावर इंडस्ट्रीज चेयरमैन पूरन डावर, क्षेत्रीय मंत्री भाजपा राहुल चौधरी, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजेश लवानिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

विद्यार्थी प्रतिनिधियों द्वारा डावर इंडस्ट्रीज भ्रमण के दौरान विविध प्रकार के जूते देखे और जाना के की प्रकार से जूते बनाए जाते हैं कैसे लेदर लिया जाता है किस प्रकार से जूता सुखाया जाता है किस प्रकार से लेदर पर रंग चढ़ाया जाता है।

डावर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पूरन डावर जी ने कहा कि जूता कारोबारी बनने का विचार उन्हें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहते समय ही आया आज जब हमारे इस इंडस्ट्री में आप भ्रमण पर आए हैं तो मुझे अपने समय की स्मृतियां याद आ गई आज आप सभी यहां आए हैं और आने वाले समय में आप में से भी कई लोग उद्यमी बनेंगे लेकिन आप एक बात की हमेश चिंता करना कि क्या हम अपने देश को दिशा देने का कार्य सदैव आपका रहेगा, इंडस्ट्री भ्रमण के पश्चात सभी प्रतिनिधियों ने पूरन डावर के साथ भोजन ग्रहण किया, जिसके बाद सभी ने कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण कर कैलाश महादेव के अद्भुत दर्शन करने के बाद, जादूगर शिव कुमार के शो का आनंद लिए, साथ परा पर्ल्स स्थित फन जोन घूमने के बाद सभी प्रतिनिधि विद्यार्थियों ने अपने-अपने मेजबान परिवारों के साथ अपने घरों की ओर प्रस्थान किया ।

अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    शबाना खंडेलवाल लंदन में भारत गौरव सम्मान से होंगी सम्मानित सीसी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। ब्रिटेन में  5 देशों में 15 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था कॉन्फ्लुएंस आर्टिफाइड  शबाना खंडेलवाल को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव सम्मान से…

    संत रविदास जयंती : प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल के नेतृत्व में कई नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की

    अर्जुन रौतेला संवादाता। जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल की अध्यक्षता में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लगभग…

    Leave a Reply