
अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा । रात्रि 8:00 बजे उत्तम कुमार ( उम्र 8 माह) पुत्र विदेश निवासी फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा के आपातकालीन स्थिति में लाया गया।
परिजन के अनुसार बच्चे को खेलते समय अचानक जब घर वालों ने देखा तो बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तो बच्चे को सांस लेने की तकलीफ में देखकर घर वाले उसकी निजी पास के अस्पताल में ले गये। जहां अस्पताल में बच्चे को भर्ती कर एक दिन तक इलाज किया, परंतु बच्चे को सांस लेने में तकलीफ जारी रही, इलाज के बाद कोई राहत न मिलने पर निजी अस्पताल ने बच्चे को रेफर कर अस्पताल से छुट्टी कर दी।
जिससे घर वाले परेशान एवं निराश होकर बच्चे को आपातकालीन विभाग, सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा में ले आये, जहां नाक, कान, गला विभाग में भर्ती कराया। बच्चे की स्थिति खराब होते देखकर आपातकालीन ब्रोंकोस्कोपी की गई। डॉक्टर सौम्यता द्वारा बच्चे की सांस की नली में से मूंगफली का छिलका निकाला गया। उनके टीम में डॉ. दीपा, डॉ. प्रिया, डॉ.अरमान और एनेस्थीसिया टीम में डॉ. राहुल, डॉ. एजाज, डॉ. विग्नेश, डॉ. आशीष, डॉ. सायमा तथा ओटी स्टाफ सागर अली शामिल रहे।
मूंगफली का बाहरी छिलका जो कि उसकी सांस लेने में तकलीफ दे रहा था, उसको दूरबीन के द्वारा श्वास नली से निकालने के बाद बच्चे को सांस लेने की तकलीफ मे सुधार हो पाया। बच्चे को निगरानी में आईसीयू में रखा गया है। बच्चा अब खतरे से बाहर है।
परिजन एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के द्वारा अतिशीघ्रता से किए गए कार्य से काफी खुश हुए उन्होंने चिकित्सीय दल को हृदय से धन्यवाद दिया।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Updated Video