
अर्जुन रौतेला संवादाता। जनता दल यूनाइटेड, उत्तर प्रदेश पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 10 फरवरी 2025 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से पार्टी के प्रदेश कार्यालय ( 38 डी मेज़र बैंक्स रोड विधानसभा गेट नंबर 6 के सामने) लखनऊ में आहूत की गई है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यूनाइटेड के लोकप्रिय नेता, बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी श्रवण कुमार उपस्थित रहेंगे और बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल करेंगे।
बैठक में पार्टी संगठन को प्रदेश में मजबूत एवं सक्रिय करने, सदस्यता अभियान में गतिशीलता लाने, संगठन विस्तार और प्रदेश में पार्टी के होने वाले आगामी कार्यक्रमो की रुपरेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी। बैठक अतिमहत्वपूर्ण है और इसमें उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार उपस्थित रहेंगे इसलिए इस बैठक में पार्टी के समस्त नये पुराने नेतागण, समस्त मण्डल संयोजक, मण्डल सहसंयोजक, समस्त प्रदेश प्रवक्तागण, जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक, समस्त पदाधिकारीगण तथा समस्त प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारीगण की उपस्थिति अति आवश्यक है।
जनता दल यूनाइटेड की उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने पार्टी के समस्त नये पुराने सम्मानित पदाधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने जिला में संगठन की स्थिति से अवगत करवाने तथा मंत्री जी के दिशा-निर्देश एवं बहुमूल्य सुझावों से अवगत होने के लिए दिनांक 10 फरवरी 2025 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे प्रदेश कार्यालय में समय पर उपस्थित रहकर बैठक को सफल बनाने की कृपा करें।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video