
फतेहपुर सीकरी। शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पत्नि संग फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक स्मारकों का अवलोकन किया। तत्पश्चात हजरत शेख सलीम चिश्ती की मजार पर पहुंच कर चादरपोशी करते हुए कव्वालियों का लुत्फ उठाया। शुक्रवार दोपहर दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना वीआईपी गेट दीवाने आम से स्मारकों को निहार कर बुलंद दरवाजा परिसर स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की मजार पर पहुंचे जहां चादरपोशी करते हुए देश में अमन चैन की दुआ की व सूफियाना कव्वालियों का लुत्फ उठाया।
इस दौरान उनके साथ सुरक्षा की दृष्टि से ए सी एम थर्ड अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, एसीपी गौरव कुमार, तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।





Updated Video