हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*आज दिन बुधवार को जनपद हापुड़ के बृजघाट तीर्थ नगरी पर साध्वी उमा भारती जी ने किया आगमन कार्तिक गंगा स्नान मेले का जायजा कर व मां गंगा जी की आरती में उपस्थित हूई*
आज बृजघाट तीर्थनगरी पर साध्वी उमा भारती जी का आगमन हुआ गंगा सभा आरती समिति द्वारा शंखनाद के साथ स्वागत किया। आरती स्थल पर उमा भारती जी ने मां गंगा की पूजा अर्चना की तथा उसके बाद सभी मंदिरों पर पूजा अर्चना की व भोग लगाया। साध्वी उमा भारती जी ने भंडारा प्रसादी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया।। गंगा सभा आरती समिति के पदाधिकारियों ने साध्वी जी को गंगा आरती के लिएँ आमंत्रित किया एवं गंगाजली औऱ प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिवादन किया। इस अवसर पर गंगा आरती संचालक कपिल नागर, विनय मिश्रा, अनिल कौशिक, मनोज तिवारी, ज्ञानेंद्र व्यास, कुलदीप भारद्वाज,आदि उपस्थित रहे। जनपद हापुड़ के बृजघाट में लगने वाले कार्तिक गंगा मेला को उचित ढंग से संपन्न कराने को लेकर बुधवार को तीर्थ नगरी बृजघाट गंगा जी पर साध्वी उमा भारती जी ने घाट निरीक्षण किया गया, जहां उनके साथ सीओ गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार,गढमुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रघुराज प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी अमित सिंह भी मौजूद रहे ।
*रिपोर्टर =संदीप कुमार*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद