हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर
*जनपद हापुड़ के तीर्थनगरी बृजघाट मे राजीव सभरवाल ADG मेरठ जोन बुधवार को कार्तिक गंगा स्नान मेले का जायजा लेने पहुंचे*
बुद्ववार को बृजघाट में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर मेले स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे राजीव सभरवाल ए०डी०जी० मेरठ जोन जनपद हापुड़ के बृजघाट में लगने वाले कार्तिक गंगा मेले को उचित ढंग से संपन्न कराने को लेकर बुधवार को तीर्थ नगरी बृजघाट गंगा जी का निरीक्षण कर जायजा लिया गया, हापुड़ एस०पी० दीपक भूकर एस०डी०एम० अरविंद कुमार द्विवेदी सी०ओ० गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार, कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रघुराज सिंह, बृजघाट चौकी प्रभारी अमित सिंह सहित आला अधिकारी मौजूद रहे ।
*रिपोर्टर गढ़मुक्तेश्वर =संदीप कुमार*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद