हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*बृजघाट तीर्थ नगरी में फव्वारा चौक/शिव चौक से नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया*
बृजघाट तीर्थ नगरी में आज सुबह नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमे अस्थाई अतिक्रमण जमा रखा था और कार्तिक गंगा स्नान मेले को लेकर प्रशासन द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण कार्तिक गंगा स्नान मेले को लेकर सख्ती में नगर पालिका परिषद द्वारा चलाया अतिक्रमण अभियान बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा पर हो रहे अवैध अतिक्रमण हटवाया फव्वारा चौक/शिव चौक/गणेश चौक से अवैध रेडी पटरी व अस्थाई छप्पड़ हटवाए गए। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान के दौरान रेहड़ी पटरी फव्वारा चौक से हटवाई गई।
*रिपॉर्टर=संदीप कुमार*





Updated Video