भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत
जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी गंगे जल परीयोजना के तहत किसानों के खेतों में पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है ।
जिसका किसान विरोध कर रहे है तथा अपने खेतों में पानी की पाइप डालने दे रहे है कार्यदायी संस्था के विरोध में तथा मुआवजा को लेकर आज सरकारी स्कूल में बैठक आयोजित की गई, बैठक में सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर अपने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ किसानों के बीच पहुंचे और किसानों को अश्वासन दिया के आपके अधिकारों के लिए 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को महापंचायत बुलाकर किसानों के हक का मुआवजा किसानों को दिलवा कर रहेेंगे केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कानून का पालन नहीं किया जा रहा है ।
तथा प्रभावित किसानों को लाभ कानून का नही दिया जा रहा है, यदि कानून का लाभ किसानों को नही दिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा को भी शामिल किया जाएगा । बैठक की अध्यक्षता पंडित विष्णु नारायण दत्त उपाध्याय जी ने की तथा सिस्टम सुधार संगठन (किसान) के जिला महामंत्री लोकेंद्र यादव, तहसील अध्यक्ष योगेश ठाकुर तथा बृजमोहन सिंह, प्रशांत उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, सुनहरी लाल, तहसीलदार सिंह, लोकेंद्र, लोहार सिंह, निरपट सिंह, शैंकी, जगदीश, प्रवीण कुमार, अंशु कुमार, अमन, जयाप्रसाद, द्वारका प्रसाद, ओम प्रकाश, यशपाल, कल सिंह एवं क्षेत्र की सम्मानित किसान मौजूद रहे ।





Updated Video